Maruti Alto 2025: मारुति सुज़ुकी ऑल्टो को बिल्कुल ही नए डिजाइन में लॉन्च करने की बात कही जा रही है। दरअसल कंपनी बहुत ही कम कीमत पर मारुति अल्टो (Maruti Suzuki Alto) को दोबारा से लांच करेगी। हो सकता है इसे 2025 तक लाया जाए।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है की कंपनी मारुति अल्टो (Maruti Alto 2025) को नए लुक के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि इस पर मारुति द्वारा कोई भी बयान नहीं दिया गया है। इसमें अपडेट करके नया इंजन और फीचर दिया जाएगा। इसकी रेंज भी काफी ज्यादा बताई जा रही है। इसलिए आज हम यहां आपको इसकी पूरी डिटेल देने वाले हैं।
मारुति सुज़ुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) को बनाना आज के समय में किफायती काम नहीं है। इसकी लागत काफी ज्यादा और कीमत काफी कम रखी जाती है। यही कारण है कि कंपनी को बहुत ही लॉस हो रहा है और उसने सोचा है कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में फिर से ऑल्टो को लांच किया जा सके। जिससे यह एक प्रॉफिटेबल ब्रांड बन सकती है।
इसमें हमें बिल्कुल ही नया मोटर देखने को मिलेगा, जिसके द्वारा बेहतरीन पावर जनरेट किया जाएगा। इसमें बैटरी भी काफी दमदार होगी। फुल चार्ज के बाद यह तकरीबन 300 से 400 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम होने वाली है। इसे 2025 तक लाया जाएगा इसलिए उसके फीचर्स भी उस समय के हिसाब से दिए जा सकते हैं।
इसमें हमें 7 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, नेविगेशन, ब्लूटूथ, मूनरूफ, सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और कई जबरदस्त फीचर मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत ₹6,00,000 के आसपास हो सकती है। जो उस समय भी इस कार को सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बना देगी।