नई दिल्ली: Mahindra’s new electric car. कार मार्केट में देसी कार मेकर कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपने ईवी पोर्टफोलियो को विस्तार करने पर काम कर रही है। जिससे कंपनी लगातार अपनी गाड़ियों को टेस्टिंग में डाल रही है। इस कड़ी में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का में से एक इलेक्ट्रिक कार का प्रोटोटाइप टेस्ट कर रही है। जिसमें बड़ा कारनामा देखने को मिला है। कंपनी इसे जबरदस्त रेंज में लॉन्च करने वाली है।
दरअसल हाल ही में कंपनी ईवी के प्रोटोटाइप की जबरदस्त रफ्तार का टीजर जारी किया है। जिस जो काफी वायरल हो गया है। हाल ही में कंपनी ने चेन्नई में SUV ट्रैक पर BE.05, XUV.e8 और XUV.e9 को 200 किमी/घंटा की रफ्तार में टेस्ट किया है, जिसका दौड़ते हुए एक टीजर भी जारी किया गया है। जो लोगों को काफी पंसद आ रहा है। वही महिंद्रा XUV.e9 प्रोटोटाइप को पहली बार भारत में देखा गया है।
महिंद्रा XUV.e9 को मिलेगा आकर्षक लुक
महिंद्रा अपने खास एसयूवी के लिए जानी जाती है, जिससे लुक और डिजाइन में खास मिलने वाला है, जिसससे XUV.e9 के डिजाइन की बात करें तो यह XUV.e8 के मुकाबले में में काफी स्मूथ और आकर्षक दिखती है।
वही खबर है कि कंपनी इसे एयरोडायनामिक्स और कूपे प्रोफाइल टेस्ला मॉडल Y से प्रेरित बना रही है। खास बात ये है कि XUV.e9 के नए टीजर में XUV.e8 और BE.05 भी स्पीड के मामले में काफी आकर्षक दिखाती हुई नजर आई हैं। कंपनी ने आने वाली एक EV ने स्पीडोमीटर पर 200 किमी/घंटा को रफ्तार को छू लिया, जो एक ईवी के लिए एक माइस्टोन है।
महिंद्रा ईवी की रेंज लॉन्चिंग EVs
खबर है कि महिंद्रा इन के लिए फॉक्सवैगन से मोटर्स के साथ काम कर रही है, जिससे इन EVs इसकी फ्रंट मोटर सभी वाहनों में 107bhp की पावर और 135Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी।
वही कंपनी इन ईवी में से सबसे पहले XUV.e8 दिसंबर में ला रही है, इसके बाद में 2024 के आस-पास XUV.e9 को अप्रैल को लॉन्च करेगी।