नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई गाड़ी, XUV 3XO को भारत में अप्रैल 2024 के आखिर में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी बुकिंग 15 मई को शुरू की थी. महिंद्रा की इस नई गाड़ी को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. बुकिंग शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही XUV 3XO को 50 हजार ग्राहकों ने बुक कर लिया. इसके बाद भी बुकिंग जारी है. बुकिंग कराने वालों को अब डिलीवरी मिलने का इंतजार है. कंपनी का कहना है कि 26 मई से वह एक्सयूवी थ्रीएक्सओ की चाबी ग्राहकों को देना शुरू कर देगी. नई XUV 3XO कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
आप अब भी इस लल्लनटॉप गाड़ी को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. बुकिंग के लिए आपको 21,000 रुपये जमा कराने होंगे. महिंद्रा का दावा है कि एक्सयूवी 3एक्सओ की अब तक 10,000 से ज्यादा यूनिट्स तैयार हो चुकी हैं. कंपनी ने यह भी कहा है कि ग्राहकों को समय पर गाड़ी की डिलीवरी देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
Tata Punch को मात देने आ रही है नई Maruti Swift, जानिए इसके सारे फीचर्स।
इनसे है मुकाबला
महिंद्रा XUV 3XO का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों से है. एक्सयूवी 3एक्सओ को एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है. इसको नौ वेरिएंट्स- MX1, MX2, MX2 प्रो, MX3, MX3 प्रो, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L में बाजार में उतारा गया है. यह एक फेसलिफ़्टेड XUV 300 है और इसमें नया डिज़ाइन, बेहतर डायनामिक्स, नए इंटीरियर लेआउट के साथ-साथ नए पावरट्रेन ऑप्शन भी मिलते हैं.
महिंद्रा XUV 3XO इंजन और पावर
महिंद्रा XUV 3XO में दोनों टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है. एंट्री-लेवल MX1, MX2 PRO, MX3 और AX5 वेरिएंट को 111hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक लॉन्च किया गया है. दूसरा इंजन 117hp, 1.5-लीटर टर्बो डीजल है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. AX5L और उच्चतर वेरिएंट में 130hp, 1.2-लीटर टर्बो डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन लगा है.
सेफ्टी फीचर्स और इंटीरियर
नए XUV 3XO में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एड्रेनोएक्स कनेक्टेड कार टेक, हरमन/कार्डन 7 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट मिलता है. 360-डिग्री सराउंड कैमरा और लेदरेट सीटें इसमें लगी हैं. सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो-होल्ड, हिल-स्टार्ट और हिल डिसेंट असिस्ट के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं.