Mahindra Thar जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगी Electric में, दमदार फीचर्स से करेगी सब के दिलों पर राज।

Mahindra Thar नाम सुनके ही इसको पसंद करने वाले खुश हो जाते है ऐसे में हाल में आई नई जानकारी से ऐसा लग रहा है कि इस साल महिंद्रा का ग्लोबल इवेंट सबसे धमाकेदार आयोजन होने वाला है. इस इवेंट को 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा. जिसमें नए यात्री वाहनों के साथ-साथ कुछ कमर्शियल वाहनों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इससे पहले स्कॉर्पियो एन पिकअप कॉन्सेप्ट को शोकेस किए जाने की खबरें आई थीं. अब ऐसी खबर आ रही है कि महिंद्रा, थार के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट वर्जन को भी प्रर्दशित करेगी. हालांकि इसकी कम्पनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। पर उम्मीद की जा रही है. आइये जानते है इसके बारे में.

Mahindra Thar Electric में मिल सकते है यह फीचर्स

आपको बता दे की दावे के साथ तो नहीं पर उम्मीद की जा रही है कि थार ईवी कॉन्सेप्ट में कई एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें मिलने वाला सेटअप वाहन के सभी चार पहियों को 45° के कोण पर घूमने देता है, जो कि ऑफ-रोडिंग में बेहद उपयोगी हो सकती हैं. साथ ही इससे कम जगह में भी गाड़ी को पार्क किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर वाहन को 360° भी मोड़ा जा सकता है. अडवांस फीचर्स नए एक्सपीरियंस के लिए बहुत आकर्षक हो सकते हैं. इसमें क्वाड-मोटर सेटअप मिलेगा, जो कि ड्राइव एक्सपीरियंस एडोल्नमिल को बढ़ा सकता है.

Mahindra Thar Electric की लॉन्च से जुडी जानकारी

आपको बता दे की महिंद्रा थार ईवी के प्लेटफॉर्म के बारे में पहले कंपनी ने कहा था कि वह लैडर-फ्रेम ईवी विकसित करने की तैयारी कर रही है. कंपनी का यह नया प्लेटफार्म आने वाले अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को भी सपोर्ट करेगा. इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए थार के मौजूदा लैडर-फ़्रेम या बॉडी-ऑन-फ़्रेम प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करने से इसके डेवलपमेंट और प्रोक्शन की लागत को कम किया जा सकता है. हालांकि इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के कारण इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. महिंद्रा थार ईवी और स्कॉर्पियो एन पिकअप के 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान इसके लिए सामने नहीं आया है अभी तक

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment