Mahindra Thar Earth Edition: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय थार एसयूवी का ‘अर्थ एडिशन’ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एडवेंचर ड्राइव पसंद करने वाले लोगों के लिए इस एडिशन को अलग लुक में पेश किया है. कंपनी ने इसे बिलकुल ही अलग डेजर्ट फ्यूरी पेंट स्कीम में लाॅन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 15.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है. यह वैरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Earth Edition में क्या है नया?
थार के एक्सटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव डेजर्ट फ्यूरी नाम का नया पेंट है, जिसमें सैटिन मैट फिनिश मिलता है. इस वैरिएंट में अधिकतर कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसमें डेजर्ट से प्रेरित बॉडी डेकल, रियर फेंडर और दरवाजों पर नए ग्राफिक्स, सिल्वर-फिनिश्ड अलॉय व्हील और बी-पिलर्स पर चौकोर आकार के 3डी ‘अर्थ एडिशन’ बैज शामिल हैं. इस नए बाहरी पेंट के अलावा, थार 4WD चार रंगों में उपलब्ध हो सकता है जिसमें रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और एवरेस्ट व्हाइट शामिल हैं.
इंटीरियर में हुए बदलाव
थार अर्थ एडिशन में अंदर की तरफ डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम दिया गया है. वहीं हेडरेस्ट पर ड्यून ग्राफिक्स हैं. इसके अलावा, एसयूवी के केबिन में एसी वेंट, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर डेजर्ट फ्यूरी रंग के इंसर्ट मिलते हैं. इसके अलावा, प्रत्येक थार अर्थ एडिशन यूनिट को सीरियल नंबर ‘1’ से शुरू होने वाली एक अद्वितीय संख्या वाली सजावटी VIN प्लेट मिलेगी.
केवल 4WD में मिलेगा ‘अर्थ एडिशन’
जहां तक इंजन की बात है, तो इसमें भी मौजूदा स्टैंडर्ड मॉडल के दो इंजन ऑप्शन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है. दोनों इंजन छह-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं. यह नया एडिशन केवल 4WD ड्राइवट्रेन के साथ पेश किया गया है.