इंडियन कार मार्केट में तहलका मचाने आ रही है Mahindra Thar EV, तगड़ी बैटरी पावर के साथ मिलेंगे स्टेंडर्ड फीचर्स।

बढ़ते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम से परेशान लोगो ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपना लिया है। जिससे की मार्किट में EV व्हीकल की डिमांड बढ़ते जा रही है। ऐसे में बड़ी गाड़िया भी इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश हो रही है। ऐसे में ऑफ रोअडिंग के लिए सबसे कार Mahindra Thar के EV मॉडल से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है। इस कार में आपको 5 डोर देखने को मिल जायेगे। इसमें आपको फ्यूचरिस्टिक लुक और डिज़ाइन दिया गया है. आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….

जानिए कैसा होगा Mahindra Thar.e का लुक और डिज़ाइन?

अगर हम बात करे Mahindra Thar.e के लुक और डिज़ाइन की तो इसमें आपको आकर्षक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है जो मौजूदा Thar से और भी ज्यादा मसक्यूलर और एग्रेसिव दिखाई दे रहा है। Mahindra Thar.e में स्टायलिश LED हेडलैंप के साथ राउंड-ऑफ कार्नर और सामने की तरफ ग्लॉसी अपराइट नोज मिल रही है। इसमें आगे की तरफ स्टील बंपर दिया जा रहा है जो रग्ड लुक देता है। स्क्वॉयर्ड-आउट के व्हील आर्क और नए अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को शानदार बनाते हैं. पिछले हिस्से में एक स्पेयर व्हील और स्क्वॉयर LED टेललैंप दिए जा रहे हैं.

Mahindra Thar.e में मिलेगा गजब का इंटीरियर

Mahindra Thar.e के इंटीरियर और फीचर्स की बात करे तो इसे एक एडवांस लेवल के हिसाब से इसे तैयार किया गया है। इसमें आपको भरपूर स्पेस देखने को मिल रही है। इसके इंटीरियर की बात करे तो इसमें डैशबोर्ड को मिनिमम डिज़ाइन देने की कोशिश की गई है। बात करे फीचर्स की तो इसमें आपको एक बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसके साथ में और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहे है।

Mahindra Thar.e में मिलेगा ऑफ रोडिंग के बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस

Mahindra Thar.e को INGLO P1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, यह एक बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आपको एक बेस्ट ऑफ-रोडिंग कैपिसिटी प्रदान करेगी. INGLO का मतलब, IN- (India) और GLO (Global) से है. इस SUV में अतिरिक्त दरवाजे और बैटरी पैक को फिट करने के लिए Thar.e का व्हीलबेस 2,775 मिमी से 2,975 मिमी के बीच होगा.

जानिए कैसा होगा Mahindra Thar.e का बैटरी पावर

Mahindra Thar.e में हैवी और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा. सूत्रों की माने तो Mahindra शुरुवात में INGLO बैटरी और मोटर चीन की कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) से लेगी, Inglo प्लेटफॉर्म ऑल व्हीलड्राइव के लिए तकरीबन 250 kW तक का पावर आउटपुट जेनरेट करता है. खैर अभी थार इलेक्ट्रिक के ड्राइविंग रेंज या पावर इत्यादि के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है

जानिए कब लांच होगी Mahindra Thar.e?

Mahindra Thar.e की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन उम्मीद लगायी जा रही है कि अगले साल के अंत तक या फिर साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. महिंद्रा के इलेक्ट्रिक वाहनों में 75 अलग-अलग साउंड का इस्तेमाल किया गया है, जिसका अनुभव कार के दरवाजे को खोलने से लेकर भिन्न ड्राइविंग मोड्स तक किया जा सकेगा. कंपनी इस इवेंट के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नया लोगो (Logo) भी पेश किया है,

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment