Mahindra ने नई वैरिएंट में लॉन्च कि 5 Door Thar, अपडेट फीचर्स के साथ मार्केट में मचाई धूम।

Mahindra Thar 5 Door: भारत में लंबे समय से लोग महिंद्रा थार के 5 दरवाजों वाले वर्जन के आने का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने साल 2020 में सेकंड जनरेशन थार को लॉन्च किया था और तब से ही इसे खरीदने के कई इच्छुक ग्राहक इसे 5 डोर वर्जन में लाने की डिमांड कर रहे हैं. भारत में एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने थार के ऑफ रोड नेचर को बरकरार रखते हुए इसे लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया. हालांकि, इसमें एक कमी रही गई कि कंपनी ने इसमें 5 दरवाजों का ऑप्शन नहीं दिया. इस वजह से बहुत से लोगों को यह कम प्रैक्टिकल लगती है. अब कंपनी बहुत जल्द इसके 5 डोर वैरिएंट को लाने की तैयारी कर रही है.

बताया जा रहा है कि महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन को इस साल की दूसरी छःमाही में लॉन्च किया जा सकता है. 5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार में आपको सीटों की तीन कतारें देखने को मिलेंगी. इसमें आखिरी पंक्ति की सीटें आमने सामने फेस करने वाली होंगी. वहीं अब इस कार में 7 लोग आराम से बैठ सकेंगे. तो 5 डोर थार में क्या नया होने वाला है, आइए जानते हैं…

Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया, इसमें आपको मिलेगा 5,000mAh की बैटरी और साथ में 50MP सेल्फी कैमरा भी।

5 डोर थार में ये होंगे नए फीचर्स

पांच दरवाजों वाले थार में अपडेट के तौर पर बड़ा केबिन और इंटीरियर स्पेस दिया जाएगा. इसमें पहले से बड़ा लेगरूम, सीटिंग स्पेस और बेहतर फीचर्स होंगे. 5 डोर होने के वजह से कंपनी इसके व्हीलबेस में भी इजाफा कर सकती है, इससे यात्रियों के कम्फर्ट में भी इजाफा होगा. महिंद्रा थार 5 डोर मॉडल के इंटीरियर को बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया जाएगा, जिससे कि इसमें बेहतर डैशबोर्ड, बड़ी स्क्रीन, कंफर्टेबल और काफी तरह से अडजस्ट हो सकने वालीं सीटें मिलेंगी. इसका सनरूफ वैरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है. आगामी 5 डोर थार में ऑटोमैटिक एसी, 360 डिग्री कैमरा और मल्टीबल एयरबैग्स के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की कुछ खास खूबियां भी दिखने को मिल सकती हैं.

इंजन में बदलाव की संभावना कम

महिंद्रा थार के 5 डोर मॉडल मौजूदा 3 डोर मॉडल की तरह 2.2 लीटर के mHawk डीजल और 2.0 लीटर के mStallion पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है. इस ऑफ रोड एसयूवी में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन ऑप्शन दिया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके बारे में किसी तरह ही आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.

नए अवतार में लांच हुई Maruti कि यह फैमिली बेस्ट कार, धांसू लुक और फीचर्स के साथ भारत की नंबर 1 प्रीमियम हैचबैक कार रहीं हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment