Mahindra SUV: भारतीय बाजार में कभी महिंद्रा अरमादा काफी ज्यादा बिकती थी। अपनी ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी और ज्यादा वजन ढोने की कैपेसिटी के कारण महिंद्रा बोलेरो के ग्राहक इसे ही पसंद किया करते थे। लेकिन समय के साथ इस कार को बंद कर दिया गया। लेकिन अब कंपनी से फिर से लांच करने पर विचार कर रही है।
इस बार इसे बिल्कुल ही नए प्लेटफार्म पर डिजाइन किया जाएगा और इसके फीचर्स भी काफी हद तक बदले जा सकते हैं। हालांकि अभी तक महिंद्रा ने इस पर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन कंपनी से जुड़े लोगों का कहना है की बेहतरीन मजबूती और फीचर्स के साथ बहुत ही जल्द अरमादा को लांच किया जा सकता है।
महिंद्रा अपनी इस नई एसयूवी को टोयोटा फॉर्च्यूनर के सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है क्योंकि यह एक प्रीमियम एसयूवी होने वाली है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिंद्रा पहले भी इस सेगमेंट में अपनी एक एसयूवी को बेच चुकी है। हालांकि इससे कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई। यही कारण है की कंपनी ने इसे बंद तो कर दिया लेकिन उसकी जगह अरमादा को इस सेगमेंट में बेचना चाहती है क्योंकि यहां सिर्फ टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसी एसयूवी ही देखने को मिलती है।
महिंद्रा अरमादा को काफी लंबे समय से लांच करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि कंपनी हर बार इसे टाल देती है लेकिन जब से अल्तुरस G4 को बंद कर दिया गया है। अरमादा की लॉन्च की खबरें काफी तेजी से आ रही है। महिंद्रा से जब इस पर सवाल किया भी गया तो उन्होंने इस पर किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिया। हालांकि टोयोटा वाले सेगमेंट में प्रॉफिट मार्जिन काफी ज्यादा होती है। लेकिन फॉर्च्यूनर से टक्कर लेने की कोशिश कोई नहीं लेना चाहता।
इसीलिए अब महिंद्रा ने इस सेगमेंट में अपनी एक बेहतरीन एसयूवी लाने की कोशिश कर सकता हैं। इसकी कीमत 40 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए के बीच हो सकती है जिसमें आपको बिल्कुल ही वैल्यू फॉर मनी फीचर्स देखने को मिलेंगे। फॉर्च्यूनर आज भी फीचर्स के मामले में काफी पीछे है हालांकि इसका इंजन किसी भी एसयूवी से ज्यादा रिलायबल है। महिंद्रा अपनी नई अरमादा में बेहतरीन फीचर्स ऑफर करेगी जिससे ग्राहक इसकी ओर आकर्षित होंगे।