Bolero लेने का सपना होगा अब पुरा मात्र 4 लाख़ की कीमत में लाइए घर, लुक और फीचर्स में भी है बेस्ट।

Mahindra Bolero Plus ZLX: महिंद्रा के तरफ से आने वाली Bolero गाड़ी कोई नया ब्रांड नहीं है बल्कि इस गाड़ी को दशकों से भारत में पसंद किया जा रहा है लेकिन ज्यादा दाम होने के कारण इस SUV को अफोर्ड कर पाना सबके बस की बात नहीं “थी” । ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब आप इस गाड़ी को मात्र 4 लाख़ में घर ला सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है की इस गाड़ी से आपको गर्दा उड़ा देने वाली परफॉर्मेंस तथा काफी मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे। आइए, विस्तार से जानते हैं इस गाड़ी को लेने का तरीका तथा इसमें आने वाले सभी फीचर्स।

आधी से भी कम कीमत में खरीदें Tata की 7 सीटर ये धांसू SUV, इस गाड़ी में आते हैं ये शानदार फीचर्स।

Mahindra Bolero के Plus ZLX वेरिएंट में मिल जाते हैं ये सभी फीचर्स

अगर हम Mahindra Bolero के Plus ZLX वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1493 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 70 bhp की पावर तथा 195 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 7 सीटर वाली SUV गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। साथ ही आप इस गाड़ी में एक बार में 60 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं। बात करें इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 16.5 Kmpl का शानदार माइलेज भी देखने के लिए मिल जाता है।

कंपनी जिस प्रकार हर बार अपनी गाड़ियों में कम्फर्ट और कन्वीनियंस का विशेष ध्यान रखती है उसी प्रकार उसने Mahindra Bolero में भी रखा है और इस गाड़ी में आपको पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, हीटर, एयर कंडीशनर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, रिमोट फ्यूल लीड ओपनर, रियर रीडिंग लैंप, सीट हेड रेस्ट, सेंटर आर्म रेस्ट, कप होल्डर, सीट लुंबर सपोर्ट तथा की लेस एंट्री के साथ गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं।

वही कंपनी ने सुरक्षा के फीचर्स में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है और बिना कंजूसी किए इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, कुल एक एयरबैग (ड्राइवर के लिए), पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट के साथ सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, साइड तथा फ्रंट इंपैक्ट बीम्स, एडजेस्टेबल सीट्स, इंजन चेक वार्निंग, इंजन इमोबिलाइजर तथा एंटी थेफ्ट डिवाइस का भी फीचर दिया है जो आपकी गाड़ी को चोरी होने से बचाता है।

Maruti ने लॉन्च किया सबसे सस्ती और शानदार कार, लुक से लेकर फीचर्स सब में है नम्बर वन।

Mahindra Bolero के Plus ZLX वेरिएंट को मात्र 4 लाख़ में खरीदने का तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आप अभी Bolero के Plus ZLX वेरिएंट को महिंद्रा के शोरूम पर या अन्य जगह खरीदने जाते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ही ₹9,00,000 पड़ती है।

जबकि आपको यही गाड़ी अभी cardekho.com की वेबसाइट पर यूज्ड कैटेगरी वाले क्षेत्र में मात्र ₹4,00,000 में मिल जाएगी। दरअसल, यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है जिसको इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक 70,000 किलोमीटर चलाया है।

अगर ओनर की माने तो अभी तक गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई है। यहां तक की अभी यह देखने में भी बिल्कुल न्यू कंडीशन में है तो यदि आप कम कीमत में एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा। गाड़ी खरीदने के लिए आप cardekho.com की वेबसाइट पर ही जाकर सीधा सेलर से संपर्क कर सकते हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment