अगर आप टाटा नेक्सॉन के बेस्ट सेलिंग डीजल वेरिएंट प्योर एस डीजल को खरीदेंगे तो ये 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आएगी. वहीं, महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) केवल डीजल इंजन में ही आती है और इसकी कीमत 9.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है. बोलेरो नियो डिजाइन और फीचर्स के मामले में स्टैंडर्ड बोलेरो से कहीं बेहतर है. आइये जानते हैं इस एसयूवी की सभी खूबियों के बारे में…
Mahindra Bolero Neo के फीचर्स: बोलेरो नियो मॉडर्न डिजाइन की एसयूवी है और अपने स्टैंडर्ड मॉडल से कहीं अधिक बेहतर दिखती है. यह एसयूवी 7 सीटर है और इसका साइज 4 मीटर से कम है. फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाइट एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी ऐप, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी अंतिम पंक्ति में साइड-फेसिंग जंप सीटें दी गई हैं.
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस एसयूवी में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड माउंट, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
अब 7-सीटर कार खरीदने का सपना होगा पूरा Maruti लेकर आई अपनी बेहद सस्ती कार, सेफ्टी में भी है नंबर वन।
Mahindra Bolero Neo इंजन: महिंद्रा बोलेरो नियो को कंपनी सिर्फ 1.5-लीटर डीजल इंजन में बेच रही है. यह इंजन 100 बीएचपी की पॉवर और 260एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. यह एसयूवी मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) के साथ भी आती है जो इसे उबड़- खाबड़ जगहों पर चलने लायक बनाता है. इस वजह से आप इस एसयूवी में हल्की-फुल्की ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं.
Mahindra Bolero Neo की कीमत: बोलेरो नियो को चार वेरिएंट N4, N8 N10 और N10(O) में बेचा जा रहा है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.63 लाख रुपये से 12.14 लाख रुपये के बीच है. बोलेरो नियो का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी चार मीटर से छोटी एसयूवी से है.