ऑटोसेक्टर में वैसे तो बहुत सी गाड़िया मौजूद है और जब भी गांव में एसयूवी की बात होती है तो महिंद्रा की बोलेरो Mahindra Bolero की बात सब पहले आती है उसका कारन है इसका मजबूत बिल्ट, कम कीमत और शानदार माइलेज. इसके बारे में एक वाक्य सही बैठता है की कितने आये और गए पर पर बाल भी बाक़ा नहीं कर पाए यदि आप भी सालों साल साथ निभाने वाली और कम मेंटनेंस के साथ आने वाली एसयूवी की चाहत रखते हैं तो बोलेरो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आइये आपको बताते हैं इस एसयूवी के बारे में.
Mahindra Bolero इंजन और माइलेज
महिंद्रा इस एसयूवी इंजन की बात करे तो इस एसयूवी में 1493 cc का टर्बो चार्ज्ड इंजन आता है जो 74.96 BHP की पावर जनरेट करता है. बोलेरो में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन ही आपको मिलता है. बोलेरो के माइलेज की बात की जाए ये इसका माइलेज 20 KMPL का माइलेज देती है.
Mahindra Bolero के फीचर्स
बोलेरो के फीचर्स का देखे तो इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटर के साथ एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री और रिमोट फ्यूल लिड ओपनर जैसे और भी दमदार फीचर्स मिलते है.
Mahindra Bolero की कीमत
महिंद्रा बोलेरो की कीमत का देखा जाये तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9.78 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये आपको 10.79 लाख रुपये एक्स शोरूम रूपए तक जाती है. और कंपनी इस को कंपनी 3 वेरिएंट्स में ऑफर करती है