भूल जाओगे Ertiga खरीदना जब चार्मिंग लुक और 9 सीटर में मिलेंगे ये धांसू Bolero, जबरदस्त फीचर्स के साथ देखे कीमत।

नई दिल्ली: Mahindra Bolero 2024. गांव से लेकर शहरों की सड़कों पर राज करने वाली महिंद्रा बोलेरो अब फिर से नए अवतार में एंट्री करने वाली है। कंपनी आकर्षक लुक के साथ अब 7 सीटर नहीं बल्कि 9 सीटर में इसे ला रही है। दरअसल हाल के दिनों में देखा गया है कि कंपनी नई बोलेरो मॉडल को टेस्ट कर रही है। Mahindra Bolero मूल रूप से पुराने स्कॉर्पियो के चेचिस पर बनाया जा रहा है, अब कंपनी ने इसके लिमिटेड एडिशन मॉडल को कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है।

वही Mahindra Bolero को टेस्टिंग में देखा गया है, जिससे कार केमोफ्लाज लगे हुए गाड़ी की इमेज सामने आई है। Mahindra के नई बोलेरो (Bolero SUV) के एक्सटीरियर में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। महिंद्रा बोलेरो का फ्रंट लुक को काफी ज्यादा ट्रेंडी बनाया गया है। जिसमें नया ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और डायमंड-कट अंडर-गार्ड शामिल हैं। साथ ही यह एक नया बंपर भी जोड़ा जायेंगा।

Mahindra Bolero में ऐसा होगा शक्तिशाली इंजन

कंपनी Mahindra Bolero शक्तिशाली इंजन लगा रही है, जिससे ये पहाड़ों पर आसानी से चढ जाए और लोग इससे ऑफरोडिंग भी कर सके हैं। नई Mahindra Bolero suv में 1.5 लीटर 2.2L mHawk डीजल इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 75 bhp और 210 NM का हाई टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। नई Bolero में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलना तया है।

तगड़े फीचर्स में आ रही नई बोलेरो

वही फीचर्स की बात करे तो Mahindra Bolero एसयूवी के केबिन में 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्सिंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और सिल्वर फीनिश ,टोन फॉक्स लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट और रियर में आर्मरेस्ट जैसी खासियतें होगीं।

नई Bolero ऐसे है सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करे तो नई Bolero में डुअल फ्रंट एयरबैग, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी, सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले जैसे सेफ्टी फीचर्स होगें।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment