Mahindra Scorpio N ने हाल ही में 1,00,000वीं यूनिट को तैयार कर प्रोडक्शन के मामले में एक शानदार माइलस्टोन को पार कर लिया है. जून 2022 में लॉन्च की गई Scorpio N ने पेश किए गए वेरिएंट और पावरट्रेन ऑप्शंस की एक बड़ी फेहरिस्त के साथ देश में काफी ध्यान आकर्षित किया है.
एसयूवी 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L और Z8L 6-सीट शामिल हैं. ये वेरिएंट ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं और इनकी कीमत 13.60 लाख से लेकर 21.97 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच है.
Mahindra Scorpio N इंजन ऑप्शंस
Mahindra Scorpio N दो इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें पहला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 5000 RPM पर 200 BHP और 1750-3000 RPM पर 380 Nm का टॉर्क देता है. दूसरा विकल्प 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 3500 RPM पर 172 BHP और 1750-2750 RPM पर 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन वेरिएंट को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
Mahindra Scorpio N खास फीचर
Scorpio N के सबसे खास फीचर्स में से एक इसका ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है, जो महिंद्रा के 4xplor टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम के साथ जुड़ा हुआ है. यह सिस्टम चार टेर्रेन मोड प्रदान करती है, जिसमें नॉर्मल, ग्रास/ग्रेवल/स्नो, मड/रट और सैंड शामिल हैं.
Mahindra Scorpio N कैसी रही है सेल
सेल के मामले में महिंद्रा ने जनवरी 2024 में शानदार बढ़ोतरी देखी है. कंपनी ने महीने के दौरान 43,068 एसयूवी बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 31% ज्यादा है. हालांकि, जनवरी में कुल निर्यात 1746 यूनिट्स रहा, जो पिछले वर्ष के 3009 यूनिट्स से बेहद ही कम है.