Lava Agni 2 Smartphone: Lava स्मार्टफोन कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी जोरदार वापसी की है। अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदने की ताक में है तो आपको Lava Agni 2 का 5G स्मार्टफोन खरीदने को मिल रहा है। जिसकी अब तक दो सेल हो चुकी हैं और दोनों ही सेल में स्मार्टफोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया है। लेकिन अगर आप इस खरीदना चाहते हैं तो आपको यह शानदार मौका मिल रहा है। ये एक मिड रेंज वाला फोन है जिसने OPPO-Vivo जैसे फोन्स को टक्कर दे रहा है। तो चलिए आपको सबसे पहले इसकी खासियतों के बारे में बताते है।
कितना है प्राइस और क्या है बैंक ऑफ़र
Lava Agni 2 5G के कीमत की बात करें तो यह 21,999 रुपये में उपल्ब्ध है। अगर आप किसी भी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको इस पर फ्लैट 2,000 रुपये की छूट मिलती है यानी आप खरीदार इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर Amazon से खरीद सकते हैं।
Lava Agni 2 Specs or Features
इसके स्पेक्स की बात करें तो लावा के इस 5जी फोन में 1080×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन साथ मिलता है। जिसमें आपको 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट में मिलता है। इसके साथ ही आपको 950 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलता है। परफॉर्मेंस के तौर पर इसमें 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है साथ ही प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 का चिपसेट मिलता है। वहीं आपको इसमें 8GB की रैम है और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जो एंड्रॉइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा कंपनी 3 साल के सुरक्षा का अपडेट मिलता है।
Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एक डेप्थ और एक मैक्रो कैमरा शामिल मिलता है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा उपलब्ध मिलता है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में पूरे 4700 mAh की बैटरी दी जाती है जो दमदार तरीके से काम करती है।