Swift को दिन में तारे दिखाएगी KIA की ये सस्ती गाड़ी, जबरदस्त लुक और फीचर्स से जीतेगी सबका दिल।

दिसंबर महीना गाड़ी ख़रीदने के लिए सबसे उपयुक्त कई कारणों सेहोता है। इसमें सबसे पहला कारण यह होता है कि इस समय लगभग सारे मैन्यूफैक्चर तगड़ा डिस्काउंट देते हैं ताकि उनके पिछले साल की गाड़ियां सारे उसी साल में बिक जाए। लेकिन अगर आप कुछ नयी गाड़ियों के इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि किया मोटर्स के तरफ़ से ADAS फ़ीचर वाला नया गाड़ी लॉन्च हो रहा है जोकि आपको बजट में ज़बरदस्त सुविधा देगा।

मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kia Motors अपनी दमदार SUV Kia Sonet का फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है।

ia Sonet Facelift का आधिकारिक तौर पर ग्लोबल स्तर पर लॉन्च 14 दिसंबर 2023 को है।

इस नई कार को लेकर कंपनी की ओर से 2 टीज़र जारी किए गए हैं, जिसमें कार के कई फीचर्स की जानकारी मिलती है।

कंपनी ने सितंबर 2020 में पहली बार इस कार को लॉन्च किया था और अब लगभग 4 साल बाद कंपनी इस कार की फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है।

इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Kia Sonet Facelift 2023 में होंगे ये बदलाव

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई Kia Sonet में LED DRLs मिल सकते हैं। साथ में LED Headlights भी मिल सकते हैं।

साथ में नई सोनेट में फॉग लैम्प भी मिलेगा, जो ग्रिल के नीचे प्लेस होगा।

इसके अलावा कार के बैक साइड की बात करें तो यहां सिक्वेंशियल LED टेल लाइट्स मिल सकती हैं।

नए टीजर में जानकारी मिलती है कि नई सोनेट में रिवाइज्ड ग्रिल मिल सकती है और Fang Shaped LED DRLs मिल सकती है।

इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो कार में नया और अपडेटेड फर्नीचर और सीटिंग अरेन्जमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कार में क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी मिल सकता है।

Kia Sonet Facelift में सेफ्टी

सेफ्टी की बात करें तो इस नई कार में ADAS फीचर मिल सकता है।

कंपनी की ओर से जारी दूसरे टीज़र में जानकारी मिलती है कि नई सोनेट में डिजिटल इन्ट्रूमेंट कलस्टर मिल सकता है।

वहीं कार में 10.25 इंच का डिस्प्ले, सनरूफ, 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं।

हालांकि ये किआ सोनेट का फेसलिफ्ट वर्जन है, इसलिए कार के पावरट्रेन में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल सकता लेकिन डीजल-MT कॉम्बो पावरट्रेन की वापसी हो सकती है।

इसके अलावा कार में 360 डिग्री कैमरा भी मिल सकता है।

इन कार से होगा सीधा मुकाबला

नई Kia Sonet का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon Facelift, Nissan Magnite, Mahindra XUV300 और Hyundai Venue से होगा।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment