KIA Sonet Facelift: किआ कंपनी की सोनेट का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में 14 दिसंबर 2023 को ऑफीशियली अनवील किया जाएगा और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत का खुलासा जनवरी 2024 में हो सकता है।
KIA Sonet Facelift: 20 दिसंबर से शुरू होगी बुकिंग
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार जिसे कारवाले वेबसाइट में एक्सक्लूसिव रिपोर्ट किया है, किआ सोनेट फेसलिफ्ट गाड़ी की बुकिंग भारत में 20 दिसंबर 2023 से शुरू हो जाएगी, इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट किए जाएंगे।
बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग मिलेंगे
नई किआ सोनेट में सेफ्टी के लिए बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग ऑफर किए जाएंगे। इसके साथ गाड़ी में लेवल 1 ADAS सूट भी ऑफर किया जाएगा और गाड़ी में टच बेस्ड AC के कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वॉइस कंट्रोल्ड विंडो फंक्शन, रिमोट AC कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।
कीमत 8 लाख से शुरू हो सकती है?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 8 लाख से शुरू हो सकती है? ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों ही फ्यूल टाइप के साथ ऑफर की जाएगी। भारत में फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने के बाद ये गाड़ी हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सोन और महिंद्रा XUV300 को कड़ी टक्कर देगी।