Kia Sonet Facelift : आज के समय में किआ की गाडियो के मांग मार्केट में काफी अच्छी चल रही है और अभी किआ अपनी नई सॉनेट को लांच करने वाली है जो दिग्गज टाटा नेक्सॉन मॉडल को टक्कर देने वाली है। साउथ कोरियन कपंनी किआ भारत में अपने विस्तार को लेकर पूर्ण रूप से तैयार है। जानकरी के मुताबिक अब कंपनी की तरफ से किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को लांच किया जाने वाला 14 दिसंबर के दिन इस गाडी की लांचिंग की जा सकती है
सॉनेट 2020 में भारत में लांच की गई थी
किआ की सॉनेट कार भारत में साल 2020 में लांच की गई थी और इसकी मांग काफी देखने को मिली है। भारत में किआ ने अपने सॉनेट मॉडल को मांग को देखते हुए इसके अपडेटेड वर्शन को लांच करने की निर्णय लिया गया है। किआ की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी गई है
क्या ख़ास होने वाला है नई सॉनेट में
किआ की तरफ से लांच किये जाने वाले सॉनेट के नए मॉडल में इंटीरियर लुक में काफी बदलाव देखने को मिल सकते है साथ में ही कार के एक्सटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। किआ ने ट्विटर अकॉउंट के जरिये एक वीडियो में इसकी झलक पेश की है। 10.25 इंच का डिस्प्ले किआ के नए मॉडल में देखने को मिल सकता है साथ में ही इसमें कलिमेट कण्ट्रोल में थोड़ा बदलाव एवं एक्सटीरियर में भी थोड़े बहुत बदलाव किये गए है
नए लुक में नजर आएगी किआ की सॉनेट
ट्विटर पर जारी किये गए टीज़र के मुताबिक नयी सॉनेट में लुक में काफी बदलाव देखने को मिल सकते है इसमें DRLs एवं हेडलाइट में बदलाव किये गए है साथ में L शेप DRLs दिए गए है इसके साथ ही गाडी के फ्रंट बेस ग्रिल में भी हल्का बदलाव देखने को मिल जायेगा। हालाँकि कार के इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यदि होता तो कंपनी की तरफ से इसकी घोषणा की जाती है। लेकिन इंजन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है इसमें पेट्रोल एवं डीजल के दोनों ही मॉडल देखने को मिलेंगे