kia कंपनी की कार धीरे धीरे भारतीय बाजारों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है। और हाल ही में kia ने अपनी नई कॉम्पेक्ट SUV कार किआ सॉनेट को मार्किट में पेश किया है। कंपनी की तरफ से सॉनेट के नए मॉडल को 7.99 लाख रु (एक्स-शोरूम) शुरूआती कीमत के साथ लांच किया है कंपनी ने नए सॉनेट मॉडल में काफी कुछ ख़ास फीचर को शामिल किया गया है।
Kia Sonet Facelift Feature
Kia की तरफ से Kia Sonet Facelift कई फीचर शामिल किये गए है। कंपनी ने फेसलिफ्ट वर्जन में फ्रंट कोलिजन अवोइडनेस असिस्ट , लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, लेन फोल्लोविंग असिस्ट जैसे सुविधाएं दी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयर बैग्स दिए गए है साथ में ही इसमें इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, व्हीकल सटेबिलिटी मैनेजमेंट समेत अन्य कई हाई सेफ्टी फीचर शामिल किये गए है।
परफेक्ट डिज़ाइन एवं डिजिटल सिस्टम
किआ ने नए सॉनेट वर्जन में 10 बेस्ड इन संगमेंट सुविधा इसमें दी गई है। इसमें आल डोर पावर विंडो सिस्टम , ड्यूल स्क्रीन कनेक्टेड पैनल डिज़ाइन , रियर डोर सनशेड कर्टेन की सुविधा शामिल की गई है। इसके साथ ही इसमें क्राउन LED हैंडलैम्प, एडवांस फ्रंट फेस दिए गए है साथ में ही व्हील में R16 क्रिस्टल कट एलौय व्हील एवं स्टार मैप कनेक्टेड तेल लैम्प की सुविधा दी गई है।
Kia Sonet Facelift Price in India
नए सॉनेट मॉडल में काफी कुछ ख़ास इस बार कंपनी ने दिया है। इसमें अलग अलग मॉडल के हिसाब से अलग अलग प्राइस कार का दिया गया है। शुरूआती कीमत 7.99 लाख रु से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 15.50 और 15.69 लाख रुपए तक दी गई है। इसमें पेट्रोल एवं डीजल वेरिएंट में अलग अलग कीमत दी गई है। पेट्रोल में कंपनी ने सॉनेट के नए वेरिएंट की कीमत में जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट की कीमत 14.50 और 14.69 लाख रुपए दी गई है।