Kia Sonet New Car Launch: किआ इंडिया बैक टू बैक अपनी पॉपुलर कारों के रिफ्रेश्ड वेरिएंट लॉन्च कर रही है और बीते दिनों सेल्टॉस और कैरेन्स के बाद अब सोनेट के 4 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जो कि एंट्री लेवल और मिड ट्रिम में है। सबसे खास बात यह है कि इन 4 नए वेरिएंट को सनरूफ के साथ पेश किया गया है। अब महज 8.19 लाख रुपये में सनरूफ वाली सोनेट ग्राहकों को मिल जाएगी। अब ग्राहकों के सामने किआ सोनेट के 23 वेरिएंट हैं, जिन्हें वो अपनी पसंद, जरूरत या बजट के आधार पर खरीद सकते हैं।
किआ मोटर्स ने अपनी सोनेट के नए लॉन्च HTE(O) और HTK(O) वेरिएंट्स को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया है। वहीं, ब्रैंड न्यू किआ सोनेट HTE(O) वेरिएंट में सनरूफ और HTK(O) वेरिएंट में सनरूफ के साथ ही एलईडी कनेक्टेड टेललैंप्स, पूरी तरह ऑटोमैटिक टेंपरेंचर कंट्रोल और रियर डिफॉगर जैसी खूबियां दी गई हैं।
Motorola का नया वॉटरप्रूफ फोन अब और भी सस्ता हो गया है, ऑफर का लाभ उठाइए और जल्दी खरीदें।
किआ इंडिया ने रिफ्रेश्ड सोनेट के GTX+ और HTX+ वेरिएंट्स में ऑल विंडो अप/डाउन सेफ्टी जैसी खूबी दी है। वहीं, HTE और HTK वेरिएंट्स में ग्राहकों को अब ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू और प्यूटर ओलिव जैसे 3 नए कलर ऑप्शन में मिलेंगे। आपको बता दें कि किआ सोनेट फिलहाल कंपनी की टॉप सेलिंग एसयूवी है और यह बेहतरीन लुक-फीचर्स की वजह से ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है।
आपको बता दें कि किआ सोनेट के अब कुल 23 वेरिएंट भारत में बिक रहे हैं, जिनमें Smartstream G1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ कुल 5 वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 799,000 रुपये से लेकर 999,900 रुपये तक है। वहीं, Smartstream G1.0T-GDi iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के लैस वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 1,055,900 रुपये से लेकर 1,349,900 रुपये और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन से लैस 3 वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,235,900 रुपये से लेकर 1,474,900 रुपये तक है।
किआ सोनेट के 1.5 लीटर CRDi VGT 6MT वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 979,900 रुपये से शुरू होकर 1,379,900 रुपये तक जाती है। वहीं, 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन से लैस दो वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,269,900 रुपये और 1,449,900 रुपये है। सोनेट के 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में कुल 3 वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 1,309,900 रुपये से लेकर 1,574,900 रुपये तक है।