नई दिल्ली. किआ की लोकप्रिय सब-4 मीटर सॉनेट एसयूवी (2024 Kia Sonet) नए अवतार में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने 2024 सॉनेट एसयूवी की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. कोरियाई कंपनी ने इसके लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी और यह डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है. किआ ने नई सॉनेट के डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं. इसमें न्यू डिजाइन ग्रिल अपडेटेड LED DRL’s, कनेक्टेड LED टेललैंप और नए अलॉय व्हील शामिल हैं. वहीं, इंटीरियर केबिन अपडेट में नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और वेंटीलेटेड सीट और नई सीट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं.
नई सोनेट अब 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस टेक्नीक (ADAS) जैसे 25 सेफ्टी फीचर्स से लैस है. कंपनी ने 14 दिसंबर को अपनी पॉपुलर एसयूवी सॉनेट के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठाया था. कंपनी ने इस एसयूवी को 9 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है.
अगर डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने नई सोनेट को पहले से ज्यादा शार्प और स्टाइलिश बनाने की कोशिश की है. इसके फ्रंट में कंपनी की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी गई है. दोनों कॉर्नर पर सेबर टूथ स्टाइल वाले अग्रेसिव LED हेडलैंप मिलते हैं, जो महिंद्रा की XUV700 की तरह नजर आते हैं. ग्रिल के नीचे फ्रंट बंपर पर पतले LED फॉग लैंप की हाउसिंग मिलती है.
साइड में 16-इंच के स्पोर्टी क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, फुली कवर्ड बॉडी क्लेडिंग, बॉडी कलर डोर हैंडल, रूफ रेल्स और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ नजर आता हैं. रियर में कनेक्टेड टेललैंप दिए गए हैं, जो सेल्टॉस की तरह दिखते हैं. इसके अलावा रियर स्पॉइलर और डार्क मैटेलिक एक्सेंट के साथ स्पोर्टी एयरोडायनामिक रियर स्किड प्लेट मिलती है.
नए अवतार में लॉन्च हुई Kia की नई एसयूवी, लग्ज़री लुक के साथ 70+कनेक्टेड फीचर्स से लैस।
ऑल-न्यू किआ साॅनेट का केबिन काफी अपग्रेड है. डैशबोर्ड पर नया 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ग्राफिक्स हैं जो नई सेल्टाॅस के यूजर इंटरफेस से मिलते-जुलते हैं. केबिन को अब ब्राउन कलर के इंसर्ट के साथ ब्लैकआउट थीम मिलती है.
इसके अलावा, 70+ कनेक्टेड कार फीचर के साथ इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 4 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, 360-डिग्री कैमरा और एक वॉइस ऑपरेटेड सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं.
नई सोनेट में मौजूदा मॉडल के मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन को बरकरार रखा गया है. एंट्री-लेवल वैरिएंट में 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. वहीं 118bhp की पावर और 172Nm के टॉर्क के साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है जो दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल के साथ आता है.
इसके अलावा तीसरा ऑप्शन 114bhp पॉवर और 250Nm टॉर्क देने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है जिसे 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. कार का पेट्रोल इंजन 18.83 किमी/लीटर का माइलेज देगा, जबकि डीजल इंजन का 22.3 किमी/लीटर तक है.