Kia Sonet 2024: 12 जनवरी 2024 को किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में धमाल मचाते हुए अपनी अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी सोनेट 2024 (Kia Sonet 2024) के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। यह कंपनी की प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे 7.99 लाख रुपये की स्पेशल कीमत पर उतारा गया है। किआ सोनेट 2024 (Kia Sonet 2024) में आपको कुल 19 वेरिएंट मिलते हैं। जिसमें पेट्रोल और डीजल के अलावा गियरबॉक्स के आधार पर अलग-अलग वेरियंट शामिल हैं।
कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी के डिज़ाइन में कई बदलाव किए हैं। वहीं बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें 25 सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। नई सोनेट 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और 10 ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ आती है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), फ्रंट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट (FCA) और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) जैसे आधुनिक फीचर्स ऑफर किए हैं।
Kia Sonet 2024 की कीमत
किआ सोनेट 2024 (Kia Sonet 2024) कुल 19 वेरिएंट में आती है। जिसमें 5 डीज़ल मैनुअल वेरिएंट भी शामिल हैं। इनकी शुरूआती कीमत 9.79 लाख रुपये रखी गई है। इसके डीज़ल और पेट्रोल दोनों इंजन्स के टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट में कंपनी ने ADAS लेवल 1 के तहत कुल 10 फीचर्स दिए हैं। इस एसयूवी का पेट्रोल में जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट क्रमशः 14.50 और 14.69 लाख रुपये, डीजल में क्रमशः 15.50 और 15.69 लाख रुपये में आता है।
Kia Sonet 2024 के फीचर्स
कंपनी की इस प्रीमियम एसयूवी में 6 एयरबैग के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसके सभी वेरिएंट में कंपनी ने 15 हाई-सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर भी ऑफर किए हैं। इस प्रीमियम एसयूवी में डुअल स्क्रीन कनेक्टेड पैनल डिज़ाइन, ऑल डोर पावर विंडो वन-टच ऑटो अप/डाउन, रियर डोर सनशेड कर्टेन, स्टार मैप एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप, आर16 क्रिस्टल कट अलॉय व्हील और क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स कंपनी उपलब्ध कराती है।