नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ रही कॉम्पैक्ट एसयूवी की पॉपुलैरिटी के चलते कंपनियां अपनी एक से एक गाड़ियां बाजार में लॉन्च कर रही हैं. लोग भी इन गाड़ियों को पसंद कर रहे हैं. अपने बेहतरीन फीचर्स, कंफर्ट और परफॉर्मेंस के दम पर ये कारें खुद को फैमिली कार के तौर पर स्थापित करने में भी कामयाब हो गई हैं. अब तक शहरी इलाकों में ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी अब ग्रामीण इलाकों में भी अपनी पैठ जमा रही हैं. अब तक कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम लेने पर सबसे पहले टाटा की नेक्सॉन (Tata Nexon) और ह्युंडई की क्रेटा (Hyundai Creta) लोगों के जहन में आती थी. लेकिन बाजार में 2 महीने पहले एक ऐसी कार ने दस्तक दी जिसके लॉन्च होने के साथ ही लोग उसके दीवाने हो गए. हाथों हाथ इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हुई और इतनी हुई कि अब ऐसा लगने लगा है कि आने वाले समय में ये क्रेटा और नेक्सॉन जैसी गाड़ियों को कहीं पीछे छोड़ देगी.
यहां पर हम बात कर रहे हैं किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट मॉडल (Kia Seltos Facelift) की. 21 जुलाई को लॉन्च हुई सेल्टॉस की 2 महीने के अंदर ही 50 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई हैं. कार की बुकिंग कंपनी ने हालांकि 14 जुलाई को ही शुरू कर दी थी. इसी के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सेल्टॉस सबसे तेज 50 हजार की बुकिंग का आंकड़ा छूने वाली गाड़ी बन गई है. आसान शब्दों में इस बात को समझें तो देश भर में हर दिन किआ सेल्टॉस की 833 यूनिट्स से ज्यादा बुकिंग हो रही है.
Creta के लिए मुसिबत बनी ये कार, इस कार को मिलें कहीं नए फीचर्स, जानिए कितनी है कीमत।
किआ इंडिया के सेल्स एंड बिजनेस हैड मायुंग सिक सोहन ने कहा कि सेल्टॉस लोगों के लिए भरोसेमंद कारों में से एक बन गई है. उन्होंने बताया कि वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए हमने प्रोडक्शन को ऑप्टिमाइज किया है. हम चाहते हैं कि ग्राहकों तक उनकी पसंदीदा एसयूवी बिना इंतजार के पहुंचे.
किस मॉडल की सबसे ज्यादा बुकिंग
किआ सेल्टॉस के टॉप मॉडल को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सेल्टॉस एचटीएक्स की कुल बुकिंग में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं 47 प्रतिशत बुकिंग उन मॉडल्स की है जो ADAS फीचर से लैस हैं. इससे ये साफी पता चलता है कि लोग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ही बेस्ट इन क्लास फीचर्स और एक सेफ कार की चाहत रखते हैं.
सबसे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
अपने सेगमेंट में किआ सेल्टॉस सबसे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स ऑफर करने वाली कार है. इसमें 32 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें से 15 सेफ्टी फीचर्स ऐसे हैं जो स्टैंडर्ड तौर पर कार में दिए हैं. वहीं 17 फीचर्स ऐसे हैं जो वेरिएंट के हिसाब से आपको मिलते हं. सेल्टोस में डुअल स्क्रीन, पैनारॉमिक सनरूफ, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, वेंटीलेटेड सीट्स जैसे कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं.