Kia Seltos: किआ मोटर्स ने बुकिंग के मामले में कमाल कर दिया है। कंपनी ने केवल 2 महीने में नई सेल्टोस (Kia Seltos) की 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया है। यह आंकड़ा काफी उत्साहित करने वाला है। आपको बता दें कि नई किआ सेल्टोस को मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट्स (एचटीएक्स से आगे) को कुल बुकिंग में से 77 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिली है। वहीं सभी बुकिंग में से एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) से लैस वेरिएंट को 47 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है।
Kia Seltos एक बेहतरीन एसयूवी
किआ इंडिया की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पॉपुलर वाहन Kia Seltos ही है। अभी तक कंपनी ने घरेलू बाजार और लगभग 100 निर्यात वाले बाजारों में इसकी कुल 5.47 लाख यूनिट्स को सेल किया है। कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को 21 जुलाई 2023 को लॉन्च किया था। इसमें अपडेटेड डिज़ाइन, नमस्कुलर एक्सटीरियर, स्पोर्टियर परफॉर्मेंस, अपडेटेड केबिन के अलावा कई अप्डेट्स कंपनी ने किए हैं।
Kia Seltos के इंजन की डिटेल्स
किआ सेल्टोस (Kia Seltos) में कंपनी ने नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है। जिसकी क्षमता 160 पीएस की मैक्सिमम पावर और 253 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस इंजन के साथ नई सेल्टॉस अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल एसयूवी बन जाती है। इसमें कंपनी AT, DCT, IVT, iMT और MT जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन भी ऑफर करती है। वहीं इसमें आपको और भी दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
Kia Seltos के फीचर्स की डिटेल्स
इस एसयूवी में कंपनी ने सेफ्टी पर काफी ध्यान दिया है। अगर इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कुल 32 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। जिसमें 15 स्टैंडर्ड तौर पर और 17 ADAS लेवल-2 फीचर्स हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले और डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर उपलब्ध कराया है। कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी की बुकिंग 14 जुलाई, 2023 को शुरू की थी।