बस 1 लाख कि कीमत में आपकी होगी Kia Seltos की ये धांसू कार, लग्जरी लुक के साथ मिलेंगे स्टेंडर्ड फीचर्स।

Kia Seltos: भारतीय वाहन बाजार के एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को अभी कुछ समय पहले ही देश के मार्केट में पेश किया है। इसका लुक आकर्षक है और कंपनी ने इसमें दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है। यह कार ज्यादा माइलेज ऑफर करती है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं।

इस एसयूवी के बेस मॉडल की बात करें तो इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 10,89,900 रुपये रखी गई है। जो ऑन रोड 12,62,655 रुपये पर पहुँच जाती है। वहीं कंपनी इसपर आकर्षक फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है। जिसका लाभ उठाकर इसे आसान मशिक किस्तों में भी अपना बनाया जा सकता है। इस रिपोर्ट में आज हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देंगे।

Kia Seltos के फाइनेंस प्लान की डिटेल्स

किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के बेस मॉडल को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक 5 वर्ष यानी कि 60 महीनों की अवधि के लिए 11,62,655 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। यह लोन आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर मिलता है और इसे चुकाने के लिए हर महीनें 24,589 रुपये का ईएमआई देना होता है। लोन मिल जाने के बाद आपको 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में देना होता है।

Kia Seltos के इंजन और पावरट्रेन की जानकारी

कंपनी की इस एसयूवी में 1497 सीसी का इंजन लगाया गया है। जिसकी क्षमता 6300 आरपीएम पर 113.42 bhp का अधिकतम पावर और 4500 आरपीएम पर 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। कंपनी इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर करती है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसमें 17.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध करा रही है। इसके माइलेज को ARAI ने सर्टिफाइड भी किया हुआ है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment