Creta के लिए मुसिबत बनी ये कार, इस कार को मिलें कहीं नए फीचर्स, जानिए कितनी है कीमत।

इस एसयूवी के बारे में सबसे खास बात ये है कि इसे केवल दो महीने के भीतर ही 50,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई है. इससे साफ है कि आने वाले समय में ये क्रेटा के ग्राहकों को तोड़ सकती है. यहां हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट (2023 Kia Seltos) की जो अपनी बुकिंग के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

कार को मिले नए सेफ्टी फीचर्स: नई किआ सेल्टॉस में कंपनी ने डिजाइन अपडेट के साथ कुछ ऐसे फीचर्स भी दे दिए हैं जिससे यह मार्केट में अपने सेगमेंट की सबसे बेहतर फीचर्स वाली कार बन गई है. नई सेल्टॉस अब एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS के साथ आ रही है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस: किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट अपने पुराने मॉडल के ही इंजन को जारी रख रही है. इसमें पुराने मॉडल से 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन को लिया गया है. पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी की पॉवर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 116 बीएचपी की पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड आईएमटी और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है.

आ गया Samsung का पावरफुल स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और लुक के साथ खरीदें 15 हजार रुपए के अन्दर।

डिजाइन और फीचर्स भी हुए अपडेट: सेल्टॉस फेसलिफ्ट में पहले की तुलना में थोड़ा बड़ा बम्पर दिया गया है. इसमें नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ नए डिजाइन वाले हेडलाइट्स हैं. सेल्टोस फेसलिफ्ट में 18-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं और इसके अलावा प्रोफाइल में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है. पीछे की तरफ, इसमें नए उल्टे एल-आकार के टेल-लाइट्स मिलते हैं जो एक एलईडी लाइट बार से जुड़े हुए हैं. टेलगेट नए डिजाइन में है साथ ही इसमें क्रोम का भी इस्तेमाल किया गया है.

सेल्टॉस फेसलिफ्ट को तीन ट्रिम- टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन में पेश किया गया है. इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट के लिए दो 10.25-इंच डिस्प्ले के साथ डुअल-स्क्रीन सेट-अप मिलता है. ऐसी के लिए कार में पतले एयर वेंट्स दिए गए हैं. वहीं जीटी लाइन में ब्लैक और व्हाइट इंटीरियर थीम मिलता है. टॉप-स्पेक ट्रिम्स में 360-डिग्री कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर और एक बोस-ट्यून 8-स्पीकर सिस्टम मिलता है. सेल्टॉस फेसलिफ्ट की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

टॉप क्लास फीचर्स के साथ Maruti ने लॉन्च कि अपनी सस्ती लग्ज़री कार, 30Kmpl तगड़े माइलेज के साथ होगी आपके बजट फ्रेंडली।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment