किआ मोटर्स ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सेल्टॉस के जरिये ग्राहकों को ऐसी गाड़ी दी है कि इसने तहलका ही मचा दिया है। जी हां, बीते साल जुलाई में नई सेल्टॉस फेसलिफ्ट लॉन्च हुई थी और 7 महीने में इससे एक लाख बुकिंग हासिल कर ली है। किआ मोटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक 80 फीसदी से ज्यादा ग्राहक टॉप वेरिएंट्स (HTK+ और इससे ऊपर वाले वेरिएंट) खरीद रहे हैं, वहीं 40 फीसदी से ज्यादा ग्राहकों की पसंद ADAS वेरिएंट है। किआ सेल्टॉस की एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.30 लाख रुपये तक जाती है।
सनरूफ वेरिएंट की बंपर डिमांड
नई सेल्टॉस के सनरूफ वाले वेरिएंट्स की भी बंपर बिक्री हो रही है और 80 फीसदी से ज्यादा बायर्स सनरूफ वेरिएंट चुन रहे हैं। किआ मोटर्स को सेल्टॉस की हर महीने औसतन 13,500 बुकिंग मिली हैं। हाल ही में किआ सेल्टॉस ने भारत में 6 लाख यूनिट प्रोडक्शन माइलस्टोन हासिल किया है, जो कि कंपनी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इनमें से 75 फीसदी बिक्री भारत में हुई है। पिछले साल 1.04 लाख लोगों ने किआ सेल्टॉस खरीदी थी और साल 2024 के पहले महीने में भी सेल्टॉस का जलवा कायम रहा।
Realme को टक्कर देने आ रहा Poco का ये शानदार स्मार्टफोन, जल्द ही नजर आयेगा अपने नए फीचर्स के साथ।
ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की 50 फीसदी बुकिंग
आपको बता दें कि किआ सेल्टॉस को बीते 7 महीनों में मिली एक लाख बुकिंग में लगभग 50 फीसदी बुकिंग ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की है। वहीं, करीब 40 फीसदी ग्राहक अपने लिए किआ सेल्टॉस का अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) वाला वेरिएंट बेहतर मानते हैं। खास बात है कि पेट्रोल और डीजल बुकिंग का अनुपात भी 58:42 पर्सेंट पर है, यानी लोगों में सेल्टॉस के पेट्रोल के साथ ही डीजल वेरिएंट्स का भी खूब क्रेज है।
फीचर लोडेड एसयूवी
सेल्टॉस की इस सफलता पर खुशी जताते हुए किआ इंडिया के चीफ सेल्स एंड बिजनेस ऑफिसर म्युंग-सिक सोहन ने कहा कि हम नए सेल्टॉस की सफलता से उत्साहित हैं। इसमें कोई संकोच नहीं है कि यह सबसे स्मार्ट एसयूवी ऑप्शंस में से एक है। इन सबके बीच आपको बता दें कि नई किआ सेल्टॉस में फ्रेश डिजाइन, स्पोर्टियर टच के साथ बेहतर परफॉर्मेंस, पावरफुल एक्सटीरियर, फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर, लेटेस्ट टेक्नॉलजी के साथ ही 32 स्टैंडर्ड फीचर्स, 15 हाई-सेफ्टी फीचर्स और लेवल 2 ADAS के 17 ऑटोनोमस फीचर्स हैं।
सेकेंड-हैंड कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन बातों का रखना ख्याल , नहीं तो पछताओगे