KIA Seltos: किआ कंपनी की किआ सेल्टोस गाड़ी इंडियन कार मार्केट में अगस्त 2019 में लॉन्च हुई थी और इस गाड़ी के एवरेज 9,000 यूनिट हर महीने सेल हो रहे हैं और अब किया इंडिया ने एक नया माइलस्टोन अचीव्ड किया है, किया कंपनी का यह पहला प्रोडक्ट है भारत में, जिसके पांच लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं, सिर्फ 46 महीनों में इसके लांच होने के बाद और इस गाड़ी की करंटली स्टार्टिंग कीमत 10.89 लाख है
KIA Seltos के मुख्य हाईलाइट
किया इंडिया कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में 1493cc से लेकर 1497cc का इंजन मिलता है और 113.43 bhp की पावर मिलती है और यह mid-size SUV गाड़ी फाइव-सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ ऑफर की जाती है और इस गाड़ी का ड्राइव टाइप फोर-व्हील-ड्राइव (FWD) है और इस गाड़ी की माइलेज 20 kmpl तक की है और किया कंपनी की तरफ से यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल में ऑफर की जाती है।
कलर और इंजन ऑप्शन
आपको इस मिड-साइज SUV गाड़ी में कंपनी की तरफ से 7 मोनोटोन और 3 डुएल-टोन शेड ऑफर किए जाते हैं, आपको इस गाड़ी में 433 लीटर की बूट स्पेस कैपेसिटी मिलती है और इस गाड़ी में 2 इंजन ऑफर किए जाते हैं पहला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन।
इंडियन कार मार्केट के राइवल
इंडियन इंडियन कार मार्केट में यह मिड-साइज Seltos SUV गाड़ी सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस, फॉक्सवैगन टाइगुन, ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशक, हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, और MG एस्टर से राइवल करती है।