एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने आई KIA की ये तगड़ी इलेक्ट्रिक कार, सस्ते में मिलेंगा लग्जरी का मजा।

KIA EV3 Electric SUV: कुछ महीने पहले किआ ने अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV3 का कॉन्सेप्ट शोकेस किया था। लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल इस साल के अंत में ऑफीशियली डेब्यू करेगा।

KIA EV3 Electric SUV: अपराइट और बॉक्सी डिजाइन

मिनी कंट्रीमैन की तरह इसमें अपराइट और बॉक्सी डिजाइन मिलेगा। इसमें फ्यूचरिस्टिक LED हेडलाइट, ब्लैक आउट A पिलर मिलेगा,  जिससे क्लीन और स्पोर्टी लुक क्रिएट हो और रियर हिंज बैक डोर मिलेंगे जो कॉन्सेप्ट में दिखाया गया है।

3D बुनी हुई टेक्नोलॉजी वाला इंटीरियर

इसके इंटीरियर में एयरी और ऑर्गेनिक-इंस्पायर्ड थीम मिलेगी। इसके साथ ही खुला और बड़ा केबिन मिलेगा। इसकी जो अपॉलिस्ट्री होगी, वह सस्टेनेबल फाइबर से बनाई जाएगी, 3D बुनी हुई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके।

एडवांस्ड टेक फीचर मिलेंगे

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी, रेंज और पावरट्रेन के बारे में कोई भी ऑफिशियल  जानकारी नहीं आई है। इसमें कई एडवांस्ड टेक फीचर दिए जा सकते हैं? जैसे की डबल डिस्प्ले सेटअप, एप्पल कारप्ले और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment