Kia Carens X Line: किआ मोटर्स (Kia Motors) ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए देश के वाहन बाजार में किआ कैरेंस के नए एडिशन किआ कैरेंस एक्स लाइन (Kia Carens X-Line) को पेश किया है। इसे दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं। इस रिपोर्ट में आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देंगे।
Kia Carens X-Line के कीमत की डिटेल्स
इस एसयूवी को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें पहला पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट है और दूसरा डीजल 6 स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट है। इसके कीमत की बात करें तो किआ कैरेंस के पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 18.94 लाख रुपये और डीजल 6 स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 19.44 लाख रुपये रखी गई है।
Kia Carens X-Line का डिज़ाइन
कंपनी ने किआ कैरेंस एक्स लाइन (Kia Carens X Line) में क्रोम ग्रिल गार्निश, मैट ग्रेफाइट फिनिश, सिल्वर कैलिपर्स, फ्रंट और रियर बम्पर गार्निश, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, टेलगेट पर एक्स-लाइन लोगो और ब्लैक रियर स्किड प्लेट दिए हैं। इसमें आपको डुअल-टोन में 16- इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं। जो इसके लुक को काफी इम्प्रूव कर देते हैं। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के एक्सटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं। जैसे कि इसमें आपको सेज ग्रीन और ब्लैक इंटीरियर, ब्लैक कलर के ट्रिम्स और रूफ लाइनिंग, ऑरेंज सिलाई के साथ सेज ग्रीन कलर के सीट और आर्मरेस्ट और सिल्वर डोर हैंडल देखने की मिल जाते हैं।
Kia Carens X-Line के इंजन की जानकारी
किआ कैरेंस एक्स लाइन (Kia Carens X-Line) के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किए हैं। इसके डीजल इंजन की बात करें तो इसमें आपको चार सिलेंडर वाला 1493 सीसी का इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 4,000 आरपीएम पर 114.41 bhp का अधिकतम पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। कंपनी इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक टाँसमिशन दे रही है।