इस काले मसाले से सफेद बाल होंगे जड़ से काले, यकीन नहीं होगा इस अनोखे नुस्खे पर एक बार जरूर आजमाएं,

Hair Care Tips: इस काले मसाले से सफेद बाल होंगे जड़ से काले, नहीं लगनी पड़ेगी कोई भी केमिकल वाली डाई, देखे ये नुस्खा, ऐसे कई तरीके हैं जो सफेद बाल काले करने में अच्छा असर दिखाते हैं. ऐसा ही एक कमाल का नुस्खा यहां दिया गया है. 

सफेद बाल से परेशान हो तो फॉलो करे ये नुस्खा

बाल उम्र बढ़ने के कारण भी सफेद होते हैं और बहुत से लोगों को वक्त से पहले भी बालों के सफेद होने की दिक्कत से दोचार होना पड़ता है. ऐसे में अक्सर ही सफेद बालों (White Hair) से छुटकारा पाने की कोशिश की जाती है. लोग अधिकतर डाई के इस्तेमाल से सफेद बालों से निजात पाने की कोशिश करते हैं और बालों को रंगकर काला करते हैं.

यह नुस्खा आपके लिए होगा कारगर

लेकिन, यह लंबे समय तक कारगर नहीं होता है और लगातार केमिकल का इस्तेमाल बालों को डैमेज करने वाला साबित होता है. ऐसे में घर की कुछ चीजें बेहद काम आती हैं. यहां ऐसे ही एक मसाले का जिक्र किया जा रहा है जो नेचुरल डाई की तरह असर दिखाता है. यह मसाला है कलौंजी. बालों पर कलौंजी (Kalonji) का एक नहीं बल्कि कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह बालों को काला करने में मदद करता है. 

कलौंजी के उपयोग से होंगे काले बाल

कलौंजी के छोटे-छोटे दाने कई तरह की डिशेज में इस्तेमाल किए जाते हैं. इन्हें सब्जियों में डाला जाता है, दाल तड़के में इनका इस्तेमाल होता है और मछली बनाने में भी यह काम आते हैं. कलौंजी के दानों के कई फायदे भी हैं. कलौंजी एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है और बालों को नुकसान पंहुचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर कर सकता है. सफेद बालों के लिए निम्न तरह से कलौंजी का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

सफेद बालो को जड़ से काले करने में सहायता करेगी कलौंजी और मेहंदी 

सफेद बालों पर कलौंजी और मेहंदी का हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर लगाया जा सकता है. इसके लिए एक बड़े बर्तन में मेहंदी (Mehendi) पाउडर मिलाएं. अब इसमें कलौंजी के बीजों का पिसा हुआ पाउडर डाल लें. पानी के साथ पेस्ट बनाकर इसे बालों पर तकरीबन एक घंटे लगाए रखने के बाद धो लें. बाल काले होते नजर आने लगेंगे. 

कलौंजी का तेल होगा बालो के लिए फायदेमंद

बालों की रंगत बेहतर करने में कलौंजी के तेल के भी कई फायदे नजर आते हैं. कलौंजी का तेल बाजार से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा नारियल के तेल में कलौंजी डालकर उबालने पर जो तेल तैयार हो उसे हर दूसरे या तीसरे दिन बालों पर लगाया जा सकता है. इस तेल से बालों की मालिश करने पर बाल अंदरूनी रूप से स्वस्थ बनते हैं और सफेद बाल धीरे-धीरे काले (Black Hair) होने लगते हैं. जिन लोगों के इक्के-दुक्के बाल ही सफेद हैं उनके लिए यह नुस्खा बेहद कारगर साबित हो सकता है. 

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment