नए दाम का धक्का
रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान के रेट रिवाइज़ कर दिए हैं, जिससे ग्राहकों को महंगे रिचार्ज के लिए तैयार रहना पड़ेगा। आज से लागू हुए इन नए दामों ने लोगों को बड़ा धक्का दिया है।
अनलिमिटेड 5G का झटका
नए प्लान की लिस्ट के अनुसार, जियो अब हर प्रीपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा नहीं देगा। केवल वे प्लान, जो हर दिन 2GB डेटा या उससे ज्यादा प्रदान करते हैं, वही अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ देंगे। इसका मतलब है कि 1.5GB डेटा या उससे कम वाले प्लान में 5G इंटरनेट डेटा की सुविधा नहीं मिलेगी।
मोटरोला Moto G85 5G: प्रीमियम फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च।
28 दिनों की वैलिडिटी वाले 5G प्लान्स
349 रुपये का प्लान:
पहले 299 रुपये का था, अब 349 रुपये। हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS।
399 रुपये का प्लान:
पहले 349 रुपये का था, अब 399 रुपये। हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS।
449 रुपये का प्लान:
पहले 399 रुपये का था, अब 449 रुपये। हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS।
56 दिनों की वैलिडिटी वाला 5G प्लान
629 रुपये का प्लान:
पहले 533 रुपये का था, अब 629 रुपये। हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS।
भारत में एसयूवी का नया सितारा: टाटा पंच बनी ग्राहकों की नम्बर वन, जानिए इसके फीचर्स और कीमत।
84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 5G प्लान्स
859 रुपये का प्लान:
पहले 719 रुपये का था, अब 859 रुपये। हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS।
1199 रुपये का प्लान:
पहले 999 रुपये का था, अब 1199 रुपये। हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS।
5G बेनिफिट वाला अनुअल प्लान
3599 रुपये का प्लान:
पहले 2,999 रुपये का था, अब 3599 रुपये। 365 दिनों के लिए हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS।
रिलायंस जियो के इन नए प्लान्स ने ग्राहकों को कहीं न कहीं बड़ा झटका दिया है। हालांकि, जिन यूजर्स को ज्यादा डेटा की जरूरत है, उन्हें अब भी 5G का फायदा मिलेगा। कुल मिलाकर, इन बढ़ी हुई कीमतों के साथ ग्राहकों को अपने डेटा उपयोग की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए सही प्लान चुनना होगा।