जीप मेरिडियन एक्स एडिशन: बेजोड़ खूबियों से लैस एसयूवी की धमाकेदार एंट्री, जानिए इसके फीचर्स।

जीप ने भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी, जीप मेरिडियन एक्स एडिशन, लॉन्च कर दी है। यह विशेष संस्करण एसयूवी अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग टोयोटा फॉर्च्यूनर समेत और भी गाड़ियों को चुनौती देती है। जीप मेरिडियन एक्स एडिशन में स्लीक बॉडी कलर वाले लोअर्स, ग्रे रूफ और ग्रे पॉकेट्स वाले अलॉय व्हील समेत कई अन्य आकर्षक खूबियों के साथ पेश किया गया है।

सुविधाओं का सम्राट
इस एसयूवी को बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए कई विशेष सुविधाओं से लैस किया गया है। इनमें शामिल हैं:

  • साइड मोल्डिंग
  • पडल लैंप्स
  • प्रोग्रामेबल एंबिएंट लाइटिंग
  • सनशेड्स
  • एयर प्यूरिफायर
  • डैशबोर्ड कैमरा
  • प्रीमियम कार्पेट मैट्स
  • ऑप्शनल रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज

बुकिंग की शुरुआत
जीप मेरिडियन एसयूवी की भारत में एक्स शोरूम प्राइस 29.49 लाख रुपये से शुरू होती है। देशभर में जीप डीलरशिप ने इस स्पेशल एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी है, और आप इसकी तत्काल डिलीवरी करा सकते हैं।

Motorola ने भारत में लॉन्च किया अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, Motorola Razr 50 Ultra, जानें इसके खास फीचर्स और ऑफर्स।

इंजन और परफॉरमेंस
फुलसाइज एसयूवी में 1956 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 172.35 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 350 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 7 सीटर एसयूवी 4व्हील ड्राइव और फ्रंट व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। कंपनी के दावे के अनुसार, जीप मेरिडियन की माइलेज 15.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। मेरिडियन 10.8 सेकेंड्स में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, और इसकी टॉप स्पीड 198 kmph है।

शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस
जीप मेरिडियन एक्स स्पेशल एडिशन को उबड़-खाबड़ रास्तों और शहरों की मक्खन जैसी सड़कों पर शानदार ड्राइविंग अनुभव के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस मौके पर जीप इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर, कुमार प्रियेश ने कहा, “मेरिडियन हमारी इनोवेशन और बेहतरी से जुड़ी प्रतिबद्धताओं को निरंतर दिखाती है। हम ग्राहकों को मेरिडियन के दोहरे व्यक्तित्व से रूबरू करा रहे हैं, जिनमें सिटी राइड्स के साथ ही एडवेंचर ऑफ-रोड प्रमुख है।”

जीप मेरिडियन एक्स एडिशन का यह नया अवतार निश्चित रूप से भारतीय बाजार में धमाल मचाने वाला है, जो शानदार ड्राइविंग अनुभव के साथ ही असीमित सुविधाओं का भी वादा करता है।

Samsung Galaxy Book 4 ultra: भारत में लॉन्च हुआ एक अल्ट्रा-मॉडर्न लैपटॉप, जानिए इसके फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की पूरी डिटेल।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment