नई दिल्ली: Itel S23+ Smartphone: टेक मार्केट में मोबाइल कंपनियां एक के बाद एक अपने नए फोन लॉन्च कर रही है। इन सभी को देखते हुए itel कंपनी ने भी अपना एक फोन itel S23 Plus को पेश किया है। जिसे Amazon के Big Billion Days Sale में बेचा जा रहा है। इसके फीचर iphone 15 की तरह है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वजह ये भी है कि यह एक बजट रेंज वाला स्मार्टफोन हैं। जिसे अब सस्ते दाम में ऑनलाइन बिक्री के उपलब्ध कराया गया है। इसका डिजाइन देख तो आप इसे खरीदने का मन ही मना लेंगे।
Itel S23+ के जानें क्या है स्पेक्स और फीचर्स
इस मोबाइल में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो कर्व्ड एज में हैं। यह FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस में आता है। ये फोन ओएस 13 पर रन करता है। जिसमें आपको ऑनबोर्ड डायनामिक का फीचर भी मिल सकता है। प्रोसेसर के लिए इसमें यूनिसोक टी616 का चिपसेट दिया गया है। वहीं इसमें 8 जीबी की LPDDR4x की रैम और 256 जीबी का uFS 2.0 स्टोरेज भी दिया गया है। वहीं इसके साथ ही, यह आईटेल का पहला स्मार्टफोन है जिसमें सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
बात करें कैमरा की तो वहीं इसके बैक साइड में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का शामिल किया गया है। वहीं मोबाइल में जान देने के लिए 5,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में है।
Itel S23+ Phone Price or offers
आखिर में बात करें इसके कीमत और ऑफर्स की तो इसका प्राइस 15,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। जिसे अमेजन पर 13% की छूट के बाद 13,999 रुपए में बिक्री के उपलब्ध कराया गया हैं। इसमें आप ग्राहकों पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,900 रुपए का एक्सचेंज ऑफर्स दिया जा रहा हैं। वहीं ये बैंक ऑफर के तहत SBI बैंक कार्ड पर 750 रुपए की छूट में बिक रहा है। आप चाहे तो इसे 679 रुपए की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। यह दो कलर लेक सियान और एलिमेंटल ब्लू वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध है।