नई दिल्ली: itel S23+ Launched in India: आईटेल मोबाइल इंडिया ने गजब का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम itel S23+ स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये के सेगमेंट में पेश किया है। इसमें 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा है। इसमें 32MP का अल्ट्रा-क्लियर फ्रंट कैमरा दिया है। साथ ही पावरफुल 50MP का मेन कैमरा मिलता है। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Itel S23+ Price
कंपनी ने Itel S23+ स्मार्टफोन को 13,999 रुपये की कीमत पर पेश किया है। आप इसे एलिमेंटल ब्लू और लेक सियान कलर्स ऑप्शन में खरीद सकेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्टफोन 6 अक्टूबर से अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Itel S23+ Specification
Itel S23+ स्मार्टफोन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78 इंच का एफएचडी प्लस 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज (8GB मेमोरी फ़्यूजन के साथ 8GB रैम) के साथ आता है।
Itel S23+ Camera and Battery
फोटोग्राफी के लिए Itel S23+ में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें NFC सपोर्ट मिलता है। इसकी 7.9 मिमी स्लिम बॉडी और सिर्फ 180 ग्राम वजन का है।