नई दिल्ली: Itel S23+ Smartphone: क्या आप बढ़िया डिजाइन लुक वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है अगर जवाब है हां, तो आपको itel कंपनी का एक नया स्मार्टफोन खरीदने को मिल सकता है। जिसका नाम itel S23 + है, जिसे 15 हजार से कम दाम में पेश किया जाने वाला है। इसमें आप ग्राहकों को 3D कर्व्ड का AMOLED डिस्प्ले, छोटे बेजल्स और फैंसी पैनल भी देखने को मिलेगा जिसे देखते ही आपको दिल इस मोबाइल का दीवाना हो जाएगा। अगर यकीन नहीं तो चलिए जानिए इस फोन के बारे में सारी डिटेल।
Itel S23+ के जानें लीक स्पेक्स और फीचर्स
इस मोबाइल में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो कर्व्ड एज में हैं। यह FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस में आता है। ये फोन ओएस 13 पर रन करता है। जिसमें आपको ऑनबोर्ड डायनामिक का फीचर भी मिल सकता है। प्रोसेसर के लिए इसमें यूनिसोक टी616 का चिपसेट दिया गया है। वहीं इसमें 8 जीबी की LPDDR4x की रैम और 256 जीबी का uFS 2.0 स्टोरेज भी दिया गया है। वहीं डिस्प्ले सेफ्टी के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके साथ ही, यह आईटेल का पहला स्मार्टफोन है जिसमें सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
बात करें कैमरा की तो इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर कैमरा में होगा। वहीं इसके बैक साइड में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद होगा। फोन में जान फूंकने के लिए इसमें 5,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिलती है।
Itel S23+ Price in India
आखिर में बात करें इसके कीमत की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका प्राइस 15,000 रुपए से कम का हो सकता है। यह दो कलर लेक सियान और एलिमेंटल ब्लू वेरिएंट में पेश किए जा सकते है। वहीं ये फोन 26 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।