मात्र ₹6,799 में लॉन्च हुआ Itel का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 7GB रैम के साथ मिल रही 6000mAH की तगड़ी बैटरी, देखिए कीमत।

आये दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच हो रहे है ऐसे में मार्केट में Itel लेकर आया सबसे सस्ता स्मार्टफोन जिसमे आपको काफी दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे है। इसकी कीमत 8 हजार से भी कम रहने वाली है। यह स्मार्टफोन्स उनके लिए तैयार किया गया है जिसका बजट काफी कम हो परन्तु वह स्मार्टफोन खरीदना चाहता हो। इस स्मार्टफोन का नाम Itel P40 Smartphone है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….

Itel P40 Smartphone- Specifications

Itel P40 Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आपको 6.6 इंच की HD+IPS Water Drop फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जो काफी हद तक वाटरप्रूफ रहने वाली है। इसके साथ ही इसमें आपको Android 12 Go एडिशन वाला ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल रहा है। इसकी थिकनेस 9.2mm होने की वजह से काफी ज्यादा अल्ट्रा-स्लिम दिखता है। इसमें मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी दी गई है।

Itel P40 Smartphone- Camera

Itel P40 Smartphone की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसकी कैमरा क्वालिटी कुछ खास नहीं है परन्तु इस बजट में काफी अच्छी नजर आती है इसमें आपको 13MP का रियर कैमरा देखने को मिल रहा है साथ में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा रहा है।

Itel P40 Smartphone- Battery

Itel P40 Smartphone की बैटरी पावर की बात करे तो इसमें आपको 6000mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जिससे की आपका मोबाइल काफी लम्बे समय तक चले। इसके साथ इसे जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 18W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है।

Itel P40 Smartphone- Price

Itel P40 Smartphone को मार्किट में दो वैरिएंट्स में लांच किया गया है जिसमे से 4 GB RAM + 64 GB ROM की कीमत 7200 रूपये और 3 GB RAM + 32 GB ROM की कीमत ₹6,799 रखी गयी है। इसकी RAM को आप 7GB तक बढ़ा सकते है। इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट ये शॉप से भी खरीद सकते है। इसमें फोर्स ब्लैक, ड्रीमी ब्लू और लग्जरियस गोल्ड जैसा कई सारे कलर ऑप्शन शामिल हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment