ये है इंडिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन! जिसमे मिलेगी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, वो भी मात्र 7000 रूपये में… Itel अपने सस्ते फोन के लिए जानी जाती है। Itel के स्मार्टफोन के साथ कम कीमत में बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। Itel P40 और Itel A60 को भी कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है। अब कंपनी Itel A60s की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। Itel A60s को लेकर कहा जा रहा है कि यह देश का 8 जीबी रैम वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।
Itel A60s Smartphone को 8 जीबी रैम और 128 जीबी के साथ पेश किया जा सकता है
Itel A60s का प्रमोशनल पेज भी अमेजन पर लाइव हो गया है। Itel A60s को 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा, हालांकि इसमें 4 जीबी वर्चुअल रैम होगी जो कि फ्यूजन मेमोरी टेक्नोलॉजी के जरिए मिलेगी।
Itel A60s Smartphone की कीमत होगी बेहद कम और फीचर्स मिलेंगे
Itel A60s की कीमत 7,000 रुपये से कम होगी, हालांकि फोन की सटीक कीमत और लॉन्चिंग तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। फोन के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Itel A60s Smartphone में मिलेंगे धांसू फीचर्स
Itel A60s में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरे के साथ एलईडी लाइट मिलेगी। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। Itel A60s की डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगी।
Itel A60s Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स
Itel A60s Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसको दो कलर ग्रीन और पर्पल में पेश किया जाएगा। Itel A60s में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 10W की वायर चार्जिंग मिलेगी। रियर में प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का होगा। इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा।