मात्र 6,099 रूपये में खरीदें ये शानदार स्मार्टफोन, बेस्ट लुक के साथ देखे कीमत और फीचर्स।

Itel ने भारत में अपना नया हैंडसेट itel A05s लांच किया है, itel A05s में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन में 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है, इसके अलावा इस फोन की बैटरी 4000 amah की है। इस फोन को आप ग्रीन, ब्लैक, ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। यह फोन भारत के मार्केट में उपलब्ध है, जहां से आप इसे खरीद सकते हैं।

यह फोन काफी सस्ता है, लेकिन इसमें दिए गए फीचर्स काफी शानदार है, जो इसे एक बेहतर मोबाइल की श्रेणी में लाता है। Itel ने जब S5 फोन लांच किया था, तो उसमें 2GB रैम दिया गया था, जिससे यूजर्स काफी नाखुश थे, इसलिए Itel ने इस बार अपने itel A05s मॉडल को चेंज किया है और इस पर 4 जीबी रैम दिया है, जिससे आप Large Files को स्टोर कर सकते हैं।

itel A05s फ़ोन के फीचर

Itel के itel A05s हैंडसेट में 1.6 गीगाहर्टज प्रोसेसर दिया गया होता है, इस फोन में जो स्टोरेज दिया गया होता है, उसे माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। यह हेडसेट 3.5 mm के साथ आता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है और सेल्फी लेने के लिए तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Itel के इस नए मोबाइल में ब्लूटूथ, जीपीएस कैसे फीचर्स भी दिए गए हैं और पहले की अपेक्षा इस में काफी बदलाव किए गए हैं। आज के समय में सभी मोबाइल फोन लगभग 10 हजार से ऊपर ही मिलते हैं, लेकिन यह मोबाइल फोन आपको मात्र 7 हजार रूपये में इतने सारे फीचर्स दे रहा है, इसलिए मिडिल क्लास लोगों के लिए यह काफी बेहतर फोन हो सकता है।

Itel के फोन में मिलता है 1tb स्टोरेज सपोर्ट

Itel ने अपने नए फोन में 1tb स्टोरेज सपोर्ट दिया है और पिछली बार यह सपोर्ट नहीं दिया गया था, जिससे बहुत लोगों का कहना था, कि मोबाइल उनका कुछ फाइल रखने पर हैंग करने लगता है, इसलिए इस बार स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है, इसके अलावा इसके कैमरा में भी बदलाव किया गया है तथा इसका डिस्प्ले बहुत ही चमकदार होगा। इस मोबाइल फोन को ऑनलाइन भी आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment