iQoo लाया आपके लिए 25,000 रुपये से कम कीमत वाला धांसू फोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ मिलें कहीं सारे फीचर्स।

नई दिल्ली. iQOO द्वारा भारत में iQOO Z9 5G को जल्द लॉन्च किया जाएगा. iQOO इंडिया वेबसाइट पर अपकमिंग फोन के लिए एक माइक्रोसाइट भी जारी कर दी गई है. कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि ये फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलेगा. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि AnTuTu V10 बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 734K पॉइंट्स से ज्यादा स्कोर किया है.

iQOO Z9 5G को हाल ही में गीकबेंच डेटाबेस पर भी इसी प्रोसेसर के साथ स्पॉट किया गया था. गीकबेंच लिस्टिंग में ये भी कंफर्म किया गया है कि डिवाइस 8GB रैम और एंड्रॉयड 14 के साथ आएगा. इस फोन Z सीरीज के फोन ने हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन भी हासिल किया था.

अपकमिंग Z series समार्टफोन सेगमेंट का पहला डिवाइस होगा जिसमें प्राइमरी कैमरे के लिए Sony IMX882 सेंसर मिलेगा. iQOO ने ये भी कहा है कि Sony IMX882 सेंसर के साथ OIS सपोर्ट के साथ आएगा. माइक्रोसाइट पर जारी टीजर में बताया गया है कि फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप LED फ्लैश सपोर्ट के साथ मिलेगा.

32MP सेल्फी कैमरा वाला यह स्मार्टफोन मिल रहा बेहद सस्ता, बेहतरीन फीचर्स के साथ अभी खरीद लाइए।

अमेजन पर मिलेगा

iQOO Z9 5G टेक्स्चर्ड पैटर्न के साथ ग्रीन शेड में आएगा और इसकी थिकनेस 7.83mm होगी. अपकमिंग iQOO Z9 5G को लेकर कंफर्म किया गया है कि ये फोन अमेजन पर उपलब्ध होगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ OLED डिस्प्ले मिलेगा. इस OLED पैनल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और सेल्फी कैमरे के लिए सेटर पंच-होल कटआउट मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलेगा. एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस अपकमिंग फोन की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी.

Vivo के इस स्मार्टफोन पर मिल रही 6,000 रुपए की तगड़ी छुट, 128GB स्टोरेज और दमदार प्रोसेसर के साथ अभी खरीदें।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment