iQOO Z9 5G Details: आइकू अपना नया फोन iQOO Z9 5G 12 मार्च को लॉन्च करने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही फोन से जुड़ी कई डिटेल्स लीक हो चुकी हैं. जहां कंपनी ने पिछले दिनों फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताया था तो वहीं प्राइस से जुड़ी कुछ लीक जानकारी भी सामने आने लगी है.
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लीक जानकारी देते हुए बताया कि 8GB RAM/128GB स्टोरेज वाले iQOO Z9 5G की कीमत 17 हजार 999 रुपये होने की उम्मीद है. इसके अलावा 8GB RAM/256GB स्टोरेज वाले iQOO Z9 5G की कीमत 19 हजार 999 रुपये होने की संभावना है. यह फोन अमेजन एक्सक्लूसिव हो सकता है और प्राइम यूजर्स के लिए 13 मार्च को उपलब्ध हो सकता है. इसके अलावा सभी यूजर्स के लिए ये स्मार्टफोन 14 मार्च को मिल सकेगा.
इतनी कम EMI पर खरीद लाइए Maruti की ये लग्जरी कार, जानिए इसके फीचर्स और डिटेल।
फोन पर कैसे मिल सकता है एक्स्ट्रा डिस्काउंट
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ये भी बताया कि अगर आप आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो फोन पर आपको 2 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिल सकता है. इससे पहले कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Z9 5G के चिपसेट की जानकारी दी थी. कंपनी के मुताबिक इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि इस फोन ने AnTuTu V10 बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 7,34,000 पॉइंट्स हासिल किए हैं.
iQOO Z9 5G के कैमरा फीचर के बारे में भी कई जानकारी सामने आई. आइकू के इस स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरा में Sony IMX882 sensor का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि इस फोन की प्राइस रेंज में Sony IMX882 Sensor के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा. फोन का कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है. फोन के टीजर से ये भी पता चलता है कि फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो एक एलईडी फ्लैश के साथ आएगा. फोन ग्रीन शेड में टेक्स्चर्ड पैटर्न के साथ आएगा.