जबरदस्त लुक में नजर आया iQOO का ये स्टाइलिश फोन, इन कमाल के फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च।

iQOO Neo 9 Pro: आईकू कंपनी भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। 22 फरवरी 2024 को भारत के अंदर कंपनी नियो 9 प्रो (iQOO Neo 9 Pro) को लॉन्च करेगी, यह फोन चीन में पहले ही डेब्यू कर चुका है, भारतीय यूनिट के रैम, स्टोरेज और अंतूतू स्कोर लॉन्च से पहले सामने आए है।

iQOO Neo 9 Pro: अंतुतु स्कोर 17 लाख हो सकता है?

भारत के अंदर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट मिलेगा। इस फोन का जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला जो इंडियन वेरिएंट है, उसका अंतुतु स्कोर (AnTuTu Score) 1.7 मिलियन (1.7 million) यानी की 17 लाख हो सकता है।

कीमत ₹40,000 से शुरू होने की उम्मीद?

इस अपकमिंग फोन में 2 स्टोरेज ऑप्शन और 2 रैम ऑप्शन मिलेंगे। पहला 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी होगा।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment