अब और इंतज़ार नहीं करना होगा iQoo ने लॉन्च कर दिया अपना सबसे सस्ता 5G फोन, जो मिलेगा बेहतरीन फीचर्स के साथ।

नई दिल्ली. iQoo Neo 9 Pro को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया. ये कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है. इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस हैंडसेट में क्वॉलकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है.

iQoo Neo 9 Pro की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये रखी गई है. इसे ब्लैक और फियरी रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी बिक्री अमेजन और iQOO ई-स्टोर से होगी. HDFC बैंक और ICICI बैंक के ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी फोन पर मिलेगा. एक प्रमोशनल ऑफर के तहत 26 फरवरी तक एडिशनल 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी.

फोन का एक थर्ड वेरिएंट 8GB+128GB 21 मार्च से 35,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी के सेल ऑफर्स से इसकी कीमत 2,000 रुपये कम हो जाएगी.

Maruti कि यह लग्जरी कार बनी बेस्ट सेलिंग कार, 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स।

iQoo Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है. इस फोन में 3 साल का OS अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. इस हैंडसेट में 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K (1,260×2,800 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

इस फोन में कंपनी की वेट टच टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे यूजर्स गीले हाथों से भी कई टास्क कर सकते हैं. Neo 9 Pro में 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 5,160mAh की बैटरी और 120W SuperVOOC बैटरी दी गई है.

20 हजार वाला Vivo का ये स्मार्टफोन मिल रहा 15 हजार रुपए में, 64MP कैमरा क्वालिटी के साथ अभी खरीदें ऑफर सीमित।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment