नई दिल्ली। मार्केट में टेक कंपनियों में धूम मचाई हुई है। कंपनियां अपने ग्राहकों को बनाये रखने के लिए नए – नए फीचर्स वाले फोन्स लेकर आ रही है। इसी कड़ी में बहुत जल्द एक और नया फोन धूम मचाने के लिए आ रहा है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO अपने यूजर्स को बनाये रखने के लिए iQOO 12 और iQOO 12 Pro हैंडसेट को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों डिवाइस को अगले महीने 7 नवंबर को पेश किया जायेगा।
हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। तो आईये एक नजर डालते हैं आगामी फोन्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर:-
iQOO 12 संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार, iQOO 12 में 6.78-इंच BOE OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल प्रोसेसर के तौर पर किया जा सकता है।
हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है, जो 120W वायर्ड चार्जिंग को स्पोर्ट कर सकती है। वायरलेस चार्जिंग देखने को नहीं मिलेगी। iQOO 12 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है।
QOO 12 प्रो संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO 12 Pro स्मार्टफोन में 6.78-इंच 2K सैमसंग E7 AMOLED डिस्प्ले शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा।
अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही पावर बैकअप के लिए 5,100mAh की बैटरी दी जा सकती है।
फोटोग्राफी की बात करें तो iQOO 12 Pro स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV50H प्राइमरी स्नैपर देखने को मिल सकता है। कंपनी का ये फोन एंड्रॉइड 14 पर काम कर सकता है।
फोन में सेल्फी लवर्स के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल किया जा सकता है। हैंडसेट 16 जीबी तक रैम, 1 टीबी तक स्टोरेज के साथ आ सकता है।
दोनों फोन की कीमत कितनी होगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स पर पूरी तरह से यकीन नहीं किया जा सकता है।