iPhone iOS 17: iOS 17 में कस्टमाइजेशन से लेकर प्राइवेसी पर किया गया है फोकस

iPhone iOS 17: Apple कंपनी ने अपना लेटेस्ट iOS 17 को अनवील कर दिया है और इसके फीचर के बारे में भी सभी को बताया है, इस लेटेस्ट iOS 17 का अपडेट iPhone कंपनी के SE 2nd Generation, उससे ऊपर वाले लेटेस्ट iPhone को मिलेगा, जिसके बारे में दूसरे आर्टिकल में बताया गया है जिसे आप चेक कर सकते हैं।

iPhone iOS 17 में खास सेफ्टी फीचर

यूजर Contect Poster को कस्टमाइज कर सकेंगे, इसमें यूनिक विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा, जिसमें अपनी पसंद के फोटो या मेमोजी का इस्तेमाल कर पाएंगे, Font कलर भी सेलेक्ट कर पाएंगे iOS में एक खास सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है Apple कंपनी की तरफ से, जिससे दोस्तों और रिश्तेदारों के पास ऑटोमेटिक चेक इनका मैसेज पहुंच जाएगा इसमें लोकेशन और बैटरी परसेंटेज भी शामिल कर सकते हैं।

नए Sticker शामिल किए गए हैं

iOS 17 में मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए मौजूदा Sticker को अपडेट किया है, नए Sticker शामिल किए गए हैं, साथ ही Live Sticker, emoji Sticker और memoji Sticker को भी शामिल किया गया है, iOS 17 के अपडेट के बाद, यूजर को प्राइवेसी कंट्रोल और कई एडवांस सेटिंग के ऑप्शन मिलेंगे, Apple प्राइवेसी प्रोटक्शन को नेक्स्ट लेवल तक ले जाएगा।

ऑटोमेटिक ट्रांसक्राइब फीचर

iOS 17 में यह फीचर Apple के लिए गेम चेंजिंग टेक्निक साबित हो सकता है? यह फीचर जिसमें मैसेज में ऑडियो भी भेज सकेंगे, जो ऑटोमेटिक ट्रांसक्राइब किया जा सकेगा, Apple कंपनी ने Name Drop फीचर को जोड़ा है, इससे यूजर दूसरे iPhone के करीब जाकर आसानी से कंटेंट शेयर कर सकेंगे, इस फीचर को यूज करने के लिए सिर्फ अपना फोन दूसरे पर्सन के फोन के करीब लाना होगा।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment