कैमरा क्वालिटी सुन लडकियां हुई दिवानी,रात के अंधेरे में लेगा दिन जैसा फोटो, जल्दी मार्केट में आएगा यह फोन

Apple iPhone 16 Pro की कैमरा डिटेल्स लीक हुई है। एप्पल की यह iPhone सीरीज अगले साल पेश की जाएगी, जिसमें नया कैमरा फीचर मिल सकता है, जो मोबाइल फोटोग्राफी को बेहतर बनाएगा।

Apple iPhone 15 Series को अगले महीने 13 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। एप्पल की अपकमिंग सीरीज के मार्केट में आने से पहले ही इसके अगले वर्जन की डिटेल सामने आई है। एप्पल एनालिस्ट ने इसके कैमरे डिजाइन और फोटोग्राफी क्वालिटी के बारे में जानकारी शेयर की है। यह सीरीज एप्पल की अब तक लॉन्च हुए सभी iPhone सीरीज के मुकाबले बेहतर कैमरा फीचर्स के साथ आएगी। साथ ही, इसके कैमरा मॉड्यूल की डिजाइन में भी भारी बदलाव देखने को मिल सकता है। एप्पल की इस सीरीज में और भी कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।

Stacked Design CIS का होगा इस्तेमाल

एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने दावा किया है कि iPhone 16 Pro का कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी को अगले लेवल पर ले जाएगा। इसमें नए तरीके का कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे “Stacked design CIS” कहा जाएगा। CIS एक ऐसा इमेज सेंसर है जो सर्किट और फोटोडायोड लेयर्स को एक-दूसरे लेयर्स के ऊपर रखता है, जिसकी वजह से सेंसर ज्यादा तेजी से काम करता है और लाइट को कैप्चर करता है। इस तकनीक की वजह से मोबाइल से लो लाइट में बेहतर तस्वीर ली जा सकती है।

Stacked design CIS की वजह से ओवरऑल इमेज क्वालिटी भी बेहतर होती है, क्योंकि यह इमेज डेटा को तेजी से प्रोसेस कर सकता है। साथ ही, डिटेल्ड और शॉर्प इमेज क्लिक की जा सकती है। इसके अलावा यह ब्राइटनेस लेवल के वाइड रेंज को भी कैप्चर कर सकता है, जिसकी वजह से ली गई तस्वीर और ज्यादा नेचुरल लगती है।

मिंग-ची-कुओ ने यह भी दावा किया है कि इसके अलावा ओवरऑल लो-लाइट परफॉर्मेंस और इमेज क्वालिटी इंप्रूव होगी। Stacked Design CIS के कई और भी फायदे हैं, जिनमें ऑटोफोकस की स्पीड और बेहतर वीडियो स्टेब्लाइजेशन शामिल हैं। एप्पल का यह iPhone Sony के कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है, जो CIS वाला सेंसर तैयार करता है। इस सीरीज को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है

iPhone 15 Series

एप्पल की अपकमिंग iPhone 15 सीरीज को अगले महीने 13 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस सीरीज की लॉन्च डेट लीक हुई है। इस सीरीज में iPhone 15 के अलावा iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Ultra मॉडल उतारे जा सकते हैं। इस सीरीज के सभी डिवाइसेज सेटैलाइट कनेक्टिविटी और डायनैमिक आईलैंड वाले डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएंगे। इसका मतलब है कि पहली बार एप्पल अपने फोन से नॉच को पूरी तरह से खत्म करने वाला है। यह सीरीज पिछले साल आई iPhone 14 Series को रिप्लेस करेगी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment