iPhone 16 का इंतजार कर रहे हैं तो ये जानकारी आपको खुश कर सकती है। क्योंकि इसके डिजाइन में कंपनी बड़ा बदलाव करने जा रही है। नया iPhone आपको पुराने iPhone की याद दिला सकता है तो चलिये बताते हैं कि कैसे ?
iPhone 15 काफी ट्रेंड में है। अगर आप भी कोई नया iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो iPhone 16 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इसकी मदद से आपके लिए फोन खरीदना आसान हो जाएगा। साथ ही इससे नए आईफोन को लेकर डाउट भी क्लियर हो जाएगा। लेकिन पहले ही बता दें कि कंपनी की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। लीक्स से पता चलता है कि इसका डिजाइन और डिस्प्ले कैसा होने वाला है ?
MacRumors की तरफ से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इसे देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि इसमें क्या-क्या मिलने वाला है। हालांकि हमें जो देखकर लग रहा है वो ये है कि कंपनी अपने कैमरा सेटअप को पुराने वर्जन में ला सकती है। iPhone X की तरफ इसका कैमरा देखने में लग रहा है जो बिल्कुल स्ट्रेट लाइन की तरह लगेगा। साथ ही फ्लैश में भी बदलाव करके इसे अलग से रखा जाएगा।
अगर इन बदलावों के हिसाब से देखा जाए तो ये डिजाइन में काफी बड़ा बदलाव हो सकता है। खबरें सामने आने के बाद टिपस्टर Majin Bu ने बताया कि इसका डिजाइन काफी हद तक iPhone X और iPhone 11 की तरह ही हो सकता है। लेकिन इसके प्रोसेसर में कंपनी काफी बदलाव करने जा रही है। प्रोसेसर को लेकर तो कोई ऐसी खबर सामने नहीं आई है, अभी तक सामने आई जानकारी में यही पता चला है कि ये अपडेटेड वर्जन के साथ ही आएगा।
[खुशखबरीः Mahindra XUV300 पर किया बड़े छूट का ऐलान; एक झटके में ₹1.82 लाख रुपये सस्ती हो गई कार
iPhone 15 को लेकर यूजर्स का काफी निगेटिव फीडबैक था। कई लोगों का तो कहना था कि इसमें कंपनी ने Charging Jack के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। हालांकि प्रोसेसर को जरूर अपडेट किया गया था। इसके बावजूद लोगों को इससे काफी शिकायत थी। अब अगर ऐसा होता है तो iPhone लवर्स के लिए ये एक बड़ी खुशी साबित हो सकती है। तो आप भी इसका इंतजार कर सकते हैं।