2024 में Apple करने वाला है बड़ा धमाका! iPhone 16 के नए खुलासे से उड़े फैन्स के होश, जानिए कैसे उड़े होश

iphone 16 Upgrade: iPhone 15 Series अभी तक मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है लेकिन इससे पहले अभी से ही iPhone 16 के बारे में बातें होनी शुरू हो चुकी हैं। दरअसल, एक नए खुलासे ने Apple फैन्स के होश उड़ा दिए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये अफवाह है कि आईफोन 16 को कथित तौर पर वाई-फाई 7 में अपग्रेड किया जाएगा ताकि इकोसिस्टम एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। फिलहाल, आईफोन 14 स्मार्टफोन वाई-फाई 6 के साथ आता है। चलिए आइफोन 16 के बारे में थोड़ा जानकारी प्राप्त करते है।

एनालिस्ट ने किया ट्वीट

एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने ट्वीट लिखा है कि ‘Apple vision Pro के लिए अधिक कंपीटिटिव इकोसिस्टम बनाने के लिए हार्डवेयर स्पेक्स को अपग्रेड करेगा।’

उन्होंने कहा कि आने वाले आईफोन 15 में अल्ट्रा वाइडबैंड (यूडब्लूबी) का एक स्पेसिफिकेशन अपग्रेड देखने की संभावना होगी। जिसमें प्रोडक्शन प्रोसेस 16 एनएम से ज्यादा एडवांस 7 एनएम तक बढ़ रही है, जिससे आस-पास के इंटरैक्शन के लिए बेहतर परफॉर्मेस या कम बिजली खपत की परमिशन मिलती है। कुओ ने आगे कहा कि इकोसिस्टम एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए आईफोन 16 को वाई-फाई 7 में अपग्रेड किया जा सकता है ।

iPhone 16 Pro में होगा बड़ा डिस्प्ले

इस बीच, इस महीने की शुरूआत में यह बताया गया था कि iphone 16 प्रो स्मार्टफोन में 6.27 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.86 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इससे पहले, यह अफवाह थी कि आईफोन 16 प्रो मैक्स में पेरिस्कोप कैमरा आने वाला एकमात्र आईफोन मॉडल होगा।

जो आइफोन यूजर्स उनके लिए बड़ा एक्सपीरियंस साबित हो सकता है। अगर आप अपने लिए कोई आइफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर कई डिस्काउंट के साथ आइफोन खरीदने को मिल जाएंगे। जिन्हें आप सस्ते दाम में परचेज कर अपनी जेब में रख अपना रुतबा बढ़ा सकते है।

 

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment