International Yoga Day: दुनिया भर में आज 9वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुंबकम की थीम के साथ मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले में भी खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए आमजन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।
जिला मुख्यालय के समीप हेल्थ वैलनेस सेंटर ग्राम मलकापुर में भी साधकों ने योग कर योग से निरोगी व उपयोगी सफलता के मंत्र प्राप्त किए। ग्राम में चल रही नियमित योग कक्षा के साधकों ने लगातार 2 घंटा योग कर योग साधना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम की सरपंच अलका महतो एवं आयुर्वेदिक औषधालय की प्रमुख ज्योति कुमारे ने दीप प्रज्जवलन कर किया। जिले के प्रसिद्ध योगाचार्य कमलेश जी के मार्गदर्शन में साधकों ने प्रोटोकॉल के साथ ही सूर्य नमस्कार एवं ध्यान प्राणायाम के भी अभ्यास किए। आचार्य कमलेश ने कहा कि व्यक्ति अपने दिनभर की दिनचर्या में योग को सिर्फ एक घंटा दे दे तो वह संजीवनी बूटी के समान है।
उन्होंने आगे कहा कि ग्राम मलकापुर की प्रथम नागरिक सरपंच बहन जी प्रतिदिन अपनी दिनचर्या की शुरुआत योग से करती हैं। यह बड़े सौभाग्य की बात है। जिस गांव का राजा स्वस्थ रहेगा, वहां की प्रजा भी स्वस्थ रहेगी। कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी, आयुर्वेदिक चिकित्सालय का समस्त स्टाफ एवं नियमित योग क्लास के साधक रमेश वर्मा, नरेंद्र पटेल, प्रदीप वर्मा, दीनदयाल परिहार, श्रीकांत वर्मा, मुकेश हजारे, राजकुमार पवार सहित गांव की माताओं, बहनों, बेटियों सहित प्यारे बच्चों ने भाग लिया।