इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस (Infinix Smart 8 Plus) को इस हफ्ते 1 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक अलग से पेज बनाया गया है, जहां से इसके कई फीचर्स का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. फोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 128GB स्टोरेज मिलता है. फोन में एक और अहम फीचर मैजिक रिंग है, जिसमें यूज़र्स नोटिफिकेशन देख सकेंगे. फ्लिपकार्ट पर जारी हुए टीज़र में मालूम हुआ है कि फोन को 7,000 रुपये से कम दाम पर लॉन्च किया जाएगा.
लिस्टिंग के मुताबिक इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस फोन मीडियाटेक Helio G36 SoC पर काम करता है. इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी की स्टोरेज है. इसकी ऑनबोर्ट रैम को वर्चुअली 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. और इसकी स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-C पोर्ट के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दावा किया गया है कि बैटरी यूनिट एक बार चार्ज करने पर 47 घंटे तक का टॉकटाइम, 90 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 45 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है.
इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का IPS फुल-HD LCD डिस्प्ले दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी शामिल है. कहा जा रहा है कि फोन एंड्रॉयड 13 GO पर बेस्ड XOS 13 कस्टम स्किन पर काम करेगा.
iPhone वाला फीचर सस्ते मोबाइल में..
Infinix ने स्मार्ट 8 प्लस में मैजिक रिंग फीचर दिया है. नोटिफिकेशन को दिखाने के लिए फ्रंट कैमरा कटआउट के चारों ओर एक गोली के आकार का एनीमेशन दिखाई देगा. ये ऐपल के डायनेमिक आइलैंड के समान काम करता है.
फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल होने की बात सामे आई है. इस फोन को कंपनी चार कलर ऑप्शन-टिम्बर ब्लैक, गैलेक्सी व्हाइट और शाइनी गोल्ड में पेश किया जाएगा.
32KMPL माइलेज वाली यह कार मिल रही है सिर्फ 6 लाख से, शानदार फीचर्स के साथ देखे इसकी खासियत।