Iphone को टक्कर देने आया Infinix का ये धांसू स्मार्टफोन,8000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे स्टेंडर्ड फीचर्स।

यदि कम कीमत में आप लोग एक 5G फोन लेना चाह रहे हैं तो आप लोगों के लिए इंफिनिक्स कंपनी ने अपने एक और 5G फोन को मार्केट में उतार सकता है। हालांकि कम्पनी ने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी है. तो इसकी पुस्टि नहीं करते है.

जिसमें आपको 200 मेगापिक्सल का धाकड़ कैमरा और पावरफुल बेटरी 8000mAh का दिखेगा। वहीं इस फोन का प्राइस तकरीबन 13,999 के आसपास रहने वाला है। जानकारी हेतु बता दे की इंफिनिक्स के इस फोन में आपको शानदार बेटरी, बेहतरीन प्रोसेसर और हाई कालिटी फोटो खींचने वाला केमरा मिलेगा। कंपनी ने इसमें कुछ एडवांस फीचर को भी शामिल किया है। चलिए नीचे डिटेल में पढ़ते हैं.

Infinix Note 50 Pro Specifications इनफिनिक्स नोट 50 प्रो स्पेसिफिकेशन

Display डिस्प्ले

कंपनी ने इस फोन में एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले का साइज 6.5 इंच का दिया है। वही स्क्रीन के प्रोटेक्शन हेतु गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है। गोरिल्ला ग्लास लगने से फोन काफी सुरक्षित हो जाता है बात करें रिफ्रेश रेट की तो इस फोन में 130 हार्ट्ज का देखने को मिलेगा।

Battery बैटरी

इस फोन में कंपनी ने 8000mAh का पावरफुल बेटरी तथा फास्ट चार्जिंग हेतु 120 वाट का फास्ट बार्जर दिया है। एक बार फोन पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 2 से 3 दिन का बेकअप देता है।

Camera कैमरा

इस फोन में इंफिनिक्स कंपनी ने प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का दिया है वही अगर सेल्फी कैमरा के बारे में बात करें तो 64 मेगापिक्सल का दिया गया है। प्राइमरी कैमरे से आप लोग 4K में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

RAM & ROM रैम और रोम

इंफिनिक्स का यह फोन आपको दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। जिसमे पहला वेरिएंट 8GB/12GB का है वहीं दूसरा वेरिएंट आप लोगों को 256GB/512GB का मिलेगा।

Processor प्रोसेसर

कंपनी ने इंफिनिक्स नोट 50 प्रो स्माटफोन में ऑक्टाकोर खैपड्रैगन 888 5G का शानदार प्रोसेसर दिया है। आप लोग इस फोन में वीडियो गेमिंग काफी बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं और आपको कोई प्रॉब्लम फेस नहीं करना पड़ेगा। साथ में ये फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

Infinix Note 50 Pro Price इनफिनिक्स नोट 50 प्रो की कीमत

कुछ सूत्रों के अनुसार जानकारी दिया जा रहा है कि इंफिनिक्स के इस फोन यानी कि इंफिनिक्स नोट 50 प्रो स्माटफोन का प्राइस तकरीबन 13999 से शुरू होगा। हालांकि यदि आप लोग सभी ऑफर का इस्तेमाल करके फोन को खरीदने हैं तो आपको और भी कम प्राइस में इंफिनिक्स का यह फोन मिल जाएगा।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment